scorecardresearch
 
Advertisement

Actress Tara Alisha Berry क‍िस फ‍िल्म में आएंगी नजर, ज‍िसे लेकर हैं एक्साइमेंट, जान‍िए

Actress Tara Alisha Berry क‍िस फ‍िल्म में आएंगी नजर, ज‍िसे लेकर हैं एक्साइमेंट, जान‍िए

फिल्म निर्देशक सैफ बैद्य की आगामी फिल्म 'शुभ मुहूर्त' (Shubh Muhurat)के लिए स्टार कास्ट का चयन कर लिया गया है. 'शुभ मुहूर्त' सिलीगुड़ी में जन्मे निर्देशक सैफ बैद्य की तीसरी फीचर फिल्म होगी. इस फिल्म में तारा अलीशा बेरी और दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक सिंह अपनी अदाकारी के जलवे दिखाते नजर आएंगे. अपनी आगामी फीचर फिल्म 'शुभ मुहुर्त' की लॉन्चिंग की घोषणा पर अभिनेत्री तारा अलीशा बेरी (Tara Alisha Berry) भी मौजूद थीं. इस दौरान उन्होंने सास बहू बेटियां की टीम से बात की. तारा ने कहा कि मैं बड़े पर्दे पर आने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. उन्होंने कहा कि वैसे तो मैं ओटीटी पर प्लेटफार्म पर काम कर चुकी हूं, लेकिन बड़े पर्दे पर आना मेरे लिए बहुत खुशी की बात होगी. बता दें कि तारा अलीशा बैरी हिंदी सिनेमा जगत के साथ-साथ तेलुगु सिनेमा में भी सक्रिय हैं. तारा ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू फिल्म मस्तराम (2014) से रखा था. देखें पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement