scorecardresearch
 

Film Wrap: 'इंदिरा गांधी' लुक में ट्रेंड हुईं लारा दत्ता, बिग बॉस OTT के लिए चर्चा में शमिता शेट्टी का नाम

मनोरंजन जगत में बुधवार को कई दिलचस्प खबरों का सिलसिला जारी रहा. बेलबॉटम फिल्म के ट्रेलर में लारा दत्ता को इंद‍िरा गांधी के लुक में देखा गया जो कि दिनभर ट्रेंड में रहा. चर्चा यह भी है कि शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को बिग बॉस ओटीटी के लिए अप्रोच किया गया है. इसके अलावा बॉलीवुड, हॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया अन्य बड़ी खबरों के लिए पढ़ें फिल्म रैप.

Advertisement
X
लारा दत्ता-शम‍िता शेट्टी
लारा दत्ता-शम‍िता शेट्टी

मनोरंजन जगत में बुधवार को कई दिलचस्प खबरों का सिलसिला जारी रहा. बेलबॉटम फिल्म के ट्रेलर में लारा दत्ता को इंद‍िरा गांधी के लुक में देखा गया जो कि दिनभर ट्रेंड में रहा. चर्चा यह भी है कि शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को बिग बॉस ओटीटी के लिए अप्रोच किया गया है. इसके अलावा बॉलीवुड, हॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया अन्य बड़ी खबरों के लिए पढ़ें फिल्म रैप. 

Bellbottom: इंदिरा गांधी लुक में ट्रेंड हुईं लारा दत्ता, फैन्स बोले- मेकअप आर्टिस्ट को मिलना चाहिए नेशनल अवॉर्ड

फिल्म 'बेलबॉटम' का मंगलवार देर शाम ट्रेलर रिलीज किया गया. इस फिल्म में अक्षय कुमार, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी जैसे कई अद्भुत कलाकार नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर्स  की परफॉर्मेंस, म्यूजिक और विजुअल्स ने फैन्स का दिल जीत लिया है, लेकिन लारा दत्ता का पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी लुक तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स असल में लारा दत्ता को पहचान ही नहीं पा रहे हैं.  

करण जहर के शो Bigg Boss OTT के लिए Shamita Shetty को किया गया अप्रोच? 

बिग बॉस ओटीटी 8 अगस्त से शुरू हो रहा है. शो को लेकर जबरदस्त बज है. इस बार का बिग बॉस पहले की तुलना काफी क्रेजी होने जा रहा है. शो के लिए सिंगर नेहा भसीन का नाम कंफर्म हो गया है. बाकी कंटेस्टेंट्स के नामों पर अभी कंफर्मेशन नहीं आया है. कई पॉपुलर सितारों के इस शो में एंट्री लेने की खबरें हैं. खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को भी शो के लिए अप्रोच किया गया.  

Advertisement

'नागिन 5' फेम सुरभि चांदना कर रहीं मालदीव में वेकेशन एन्जॉय, फोटोज-वीडियोज हुए वायरल 

टीवी के पॉपुलर सुपरनैचुरल सीरियल 'नागिन 5' से एक्ट्रेस सुरभि चांदना काफी हिट हुईं. फैन्स के दिल पर इन्होंने इसी सीरियल के दौरान अपनी छाप छोड़ी. इस समय सुरभि मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं, लेकिन बुधवार को इनका यहां आखिरी दिन रहा. 

Tokyo Olympics 2020: फाइनल में पहुंचे पहलवान रवि दहिया, रणदीप हुड्डा से लेकर विवेक दहिया ने यूं मनाया जश्न 

रवि दहिया के फाइनल में पहुंचने को लेकर एक्टर रणदीप हुड्डा और विवेक दहिया काफी खुश हैं. दोनों ने ही ट्विटर पर रवि दहिया की फोटो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है. रणदीप हुड्डा ने लिखा, "अररर्र यो गाड़या लठ, रवि दहिया, मेडल पक्का." 

World Breastfeeding Week: 2728 दिनों से स्तनपान करा रही ये एक्ट्रेस, चौथी बार प्रेग्नेंट, शेयर किया अनुभव 

इस हफ्ते 1 से 7 अगस्त तक अंतराष्ट्रीय स्तनपान दिवस मनाया जा रहा है. दुनियाभर में स्तनपान को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है. कई सेलेब्स स्तनपान कराते अपने बच्चे के साथ तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं. ऑस्ट्रेल‍ियन एक्ट्रेस टेरेसा पामर ने भी सिलसिलेवार फोटोज साझा कर स्तनपान पर अपना अनुभव शेयर किया है.

शूट पर करीना कपूर, तैमूर का ध्यान रख रहे सैफ अली खान, PHOTOS

Advertisement

करीना कपूर खान डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद सेट पर लौट आई थीं. कुछ शोज और ऐड्स में नजर आने के बाद अब एक बार फिर करीना को शूट‍िंग सेट पर स्पॉट किया गया. जहां एक तरफ करीना सेट पर शूट‍िंग में लग गई हैं तो वहीं उनके हसबेंड एक्टर सैफ अली खान बेटे तैमूर का ख्याल रखते नजर आए. करीना और सैफ की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement