scorecardresearch
 
Advertisement

Sidharth Shukla की मौत पर Nassar Abdulla बोले- लाइफ के पीक पर थे

Sidharth Shukla की मौत पर Nassar Abdulla बोले- लाइफ के पीक पर थे

अभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया . मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है. सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पहले ही सिद्धार्थ का निधन हो गया था. कूपर अस्पताल में सिद्धार्थ का पोस्टमॉर्टम होगा. सिद्धार्थ शुक्ला टीवी जगत का जानामाना नाम था. टीवी सीरियल बालिका बधू से सिद्धार्थ को पहचना मिली थी. कई सीरियलों में अपनी अदाकारी का परचम लहराने के बाद बिग बॉस 13 के भी विनर बने. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सकते में है. इस मौके पर देखिए क्या बोले अभिनेता नास्सर अब्दुल्ला.

Advertisement
Advertisement