टीवी के हैंडसम हंक और मोस्ट एलिजिबल बैचलर सिद्धार्थ शुक्ला का जाना किसी बड़े सदमे से कम नहीं. सिद्धार्थ की तगड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग थी. सिद्धार्थ से अक्सर उनकी शादी के बारे में सवाल किया जाता था.
लेकिन एक्टर हमेशा से ही इस सवाल का जवाब देने में टालमटोली करते थे. सिद्धार्थ शुक्ला की दमदार और चार्मिंग पर्सनैलिटी की वजह से लड़कियां उन्हें दिल दे बैठती थीं. बिग बॉस जीतने के बाद सिद्धार्थ से इंटरव्यू और सोशल मीडिया लाइव पर शादी पर सवाल पूछा जाता था.
सास बूह और बेटियां के साथ बातचीत में सिद्धार्थ शुक्ला से जब उनकी शादी के प्लान पूछे गए तो एक्टर ने सलमान खान की शादी की बात निकाल दी. सिद्धार्थ ने कहा था- बस मैं एक बार सलमान सर की शादी में चला जाऊं उसके बाद. उनकी शादी होने के बाद मैं सोचूंगा.
सिद्धार्थ ने अपने लाइफ पार्टनर को लेकर बताया था कि उसमें क्या होना चाहिए और क्या नहीं. एक्टर ने कहा था- मैं चाहता हूं वो मेरे साथ रहे. जो चीज नहीं चाहते वो ये थी कि उनके साथ रहते हए किसी और के साथ ना रहे.
सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस हाउस में कई फीमेल कंटेस्टेंट्स संग फ्लर्ट करते हुए भी देखा गया था. सिद्धार्थ की शो में रश्मि देसाई, शेफाली बग्गा, माहिरा शर्मा, मधुरिमा तुली, देवीलीना भट्टाचार्जी संग फ्लर्टिंग काफी चर्चा में रही थी.
सिद्धार्थ शुक्ला मल्टीटैलेंटेड थे. उनके वनलाइनर्स कमाल के होते थे. सिद्धार्थ शुक्ला के सीजन में उनकी पंचलाइन काफी मशहूर रही थीं. सिद्धार्थ ने वॉरियर की तरह गेम खेला था और जीत हासिल की थी.
सिद्धार्थ की बिग बॉस 13 में शहनाज गिल संग केमिस्ट्री, क्यूट नोंकझोंक और खट्टी मीठी तकरार को काफी पसंद किया गया था. सिद्धार्थ शुक्ला के लिए शहनाज गिल शो में सपोर्ट सिस्टम रही थीं.