सिद्धार्थ शुक्ला जैसे मशहूर एक्टर के अभिनय ने मनोरंजन की दुनिया में अपनी बलग पहचान बनाई थी. उनका जाना उनके चाहने वालों के लिए किसी सदमे जैसा है. इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने सिद्धार्थ के अचानक मौत पर दुख जताया है. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी ट्वीट कर सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार को संवदेना दी है.
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शॉक्ड कपिल ने लिखा 'हे भगवान, ये बहुत शॉकिंग और दिल तोड़ने वाला है, उनके परिवार को मेरी संवदेनाएं और सिद्धार्थ की आत्मा को शांति मिले यही प्रार्थना करता हूं. ओम शांति'. कपिल के अलावा टीवी जगत के अन्य स्टार्स ने सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर शोक जाहिर किया है.
Oh god, it’s really shocking n heartbreaking, my condolences to the family n prayers for the departed soul 🙏 Om Shanti https://t.co/BuyIepJjEi
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) September 2, 2021
सना खान आजतक से बात करते हुए फूट-फूट कर रोईं. उन्होंने कहा 'मैं उन्हें पर्सनली जानती थी, मैंनु उनके बारे में कुछ गलत जरूर सुना, यह बहुत ही शॉकिंग है, ऊपरवाला उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में ताकत दे. यह बहुत बुरा हुआ. इस खबर को गले से उतार पाना मुश्किल है.'
टूट गई Sidnaz की जोड़ी, शहनाज गिल का साथ छोड़ गए Sidharth Shukla, तस्वीरों में देखें दोनों का रिश्ता
राहुल ने बताया- सिद्धार्थ की बॉडी बहुत ही फिट थी, दोस्त उन्हें सुपरमैन कहते थे. वे हर तरह का खाना पचा लेते थे और इसमें उनकी फिटनेस का कोई काम नहीं है. बाहर से उनकी बॉडी बन गई लेकिन दिल फेल हो गया. वे बॉडी बिल्डिंग आइकन थे. उनका काम अच्छा चल रहा था. वे बहुत पैशनेट थे. सिद्धार्थ कहते थे कि वे किसी भी तरह का मानसिक तनाव झेल सकते हैं.
शक्ति कपूर ने कहा- 'ये बहुत दुखदायी है. विश्वास नहीं हो रहा है. जिंदगी में पहली बार मैं किसी टीवी एक्टर का फैन बना, वो थे सिद्धार्थ शुक्ला. मैं अपने बच्चों को कहता था कि देखना ये किसी दिन बहुत बड़ा स्टार बनेगा. मैं उन्हें पर्सनली नहीं जानता था, पर मैंने उन्हें टीवी पर जितना भी देखा, उससे यही पता चला कि लोग सिद्धार्थ के लिए कितना पागल थे.'