scorecardresearch
 
Advertisement

Kundali Bhagya: प्रीता के मां बनने का सपना चकनाचूर, इसके पीछे क‍िसकी है साज‍िश?

Kundali Bhagya: प्रीता के मां बनने का सपना चकनाचूर, इसके पीछे क‍िसकी है साज‍िश?

जी टीवी शो कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)में पिछले कुछ हफ्तों में काफी ड्रामा देखने को मिला है. यह शो अपने रोमांचक ट्विस्ट और टर्न से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. कहानी के अनुसार, प्रीता शादी में जाने से पहले चेक-अप करवाने का फैसला करती है. हालांकि, उसे एक दिल दहला देने वाली खबर मिलती है. डॉक्टर प्रीता को बताती है कि वह प्रेग्नेंट नहीं है और उसे फर्टिलिटी इश्यू भी हैं. बाद में, वह उससे कहती है कि वह कंसीव नहीं कर सकती. प्रीता का दिल टूट जाता है और वह फूट-फूट कर रोती है. अब देखना होगा कि क्या प्रीता घरवालों को इस खबर का खुलासा करेगी?

Advertisement
Advertisement