क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ जोक्स इतने गंदे होते हैं, फिर भी लोग उन पर हंसते क्यों हैं? क्या ये सिर्फ मस्ती है या इसके पीछे कोई साइंस भी छिपा है? क्या है 'रिलीज थ्योरी', वो साइकोलॉजिकल वजह, जो बताती है कि लोग सेक्सुअल या डार्क ह्यूमर पर क्यों हंसते हैं!