पाकिस्तान की एक्ट्रेस सबीना फारुख को शो 'तेरे बिन' में 'हया' के किरदार के लिए पहचाना गया था. एक बार फिर वह शो 'काबुली पुलाव' के साथ आ रही हैं.जिसमें वो एक अफगानी रिफ्यूजी का रोल निभा रही हैं, जिसमें उसकी शादी मजबूरी में एक हाजी से होती है फिर शुरू होती है उसकी प्रेम कहानी. इन सबके बारे में सबीना फारुख ने की aajtak.in से खास बातचीत.