scorecardresearch
 
Advertisement

Movie Revisit: 'दिल आशना है' में कैसे म‍िला था पहला ब्रेक, जब शाहरुख खान ने सुनाया वाकया

Movie Revisit: 'दिल आशना है' में कैसे म‍िला था पहला ब्रेक, जब शाहरुख खान ने सुनाया वाकया

22 अक्टूबर 1992 को रिलीज़ हुई फिल्म 'दिल आशना है' से हेमा मालिनी ने डायरेक्शन में डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए चुने जाने का किस्सा एक अवॉर्ड फंक्शन में हेमा मालिनी के सामने खुद शाहरुख खान ने सुनाया था. शाहरुख ने कहा कि मुझे हेमा जी ने ही पहला ब्रेक दिया था. बहुत साल पहले जब मुझे फोन कॉल आया था, तब मुझे प्रभा जी ने बोला, जो कि हेमा जी की कज़ि‍न हैं, तो उन्होंने कहा कि हेमा जी आपसे बात करना चाहती हैं. तो मुझे लगा कि दिल्ली की कोई लड़की है जो मुझे हेमा मालिनी बनकर पटाना चाह रही है. क्या है ये पूरा द‍िलचस्प क‍िस्सा, जान‍िए इस फ‍िल्म के 30 साल पूरा होने के मौके पर.

Advertisement
Advertisement