scorecardresearch
 
Advertisement

सॉन्ग 'Tere Baare' की लॉन्चिंग में मल्हार पांड्या-प्रिया पाटीदार, अपने रिश्ते को लेकर कही ये बात

सॉन्ग 'Tere Baare' की लॉन्चिंग में मल्हार पांड्या-प्रिया पाटीदार, अपने रिश्ते को लेकर कही ये बात

टीवी इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे संजय गगनानी और रिया दीपसी द्वारा सॉन्ग 'तेरे बारे' (Tere Baare)को लॉन्च किया गया है. सॉन्ग की लॉन्चिंग में अभिनेता मल्हार पांड्या और उनकी पत्नी प्रिया पाटीदार भी पहुंचीं. इस दौरान दोनों ने सास बहु और बेटियां की टीम से खूब सारी बातें की. उन्होंने अपने रिश्ते की खूबसूरती के बारे में बात की.एक सवाल के जवाब में मल्हार पांड्या ने कहा कि इसका पहला पति और पहला ब्वॉयफ्रेंड भी मैं ही हूं. इसलिए कोई चिंता की बात नहीं है. वहीं सॉन्ग 'तेरे बारे' को को लेकर प्रिया ने कहा कि ये गाना बहुत अच्छा है. उन्होंने ने कहा जिस भी गाने को अगर हम गुनगुना सकते हैं, मतलब वो गाना अच्छा है.बता दें कि इस सॉन्ग में संजय गगनानी, रिया दीपसी और दिशांक अरोरा अभिनय करते नजर आएंगे. देखें पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement