scorecardresearch
 

KBC 13: अमन बाजपेयी ने 12 लाख 50 हजार पर किया गेम क्विट, क्या आप जानते हैं इस प्रश्न का सही जवाब?

अमन ने 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर खेल को क्विट करने का फैसला लिया. दरअसल, अमन के पास सभी लाइफलाइन्स खत्म हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने आगे रिस्क नहीं लिया और खेल को छोड़ने का निर्णय लिया. अमन घर छह लाख 40 हजार की धनराशि जीतकर लेकर गए हैं. अमिताभ बच्चन को अमन संग बातचीत कर काफी खुशी मिली.

Advertisement
X
अमन बाजपेयी
अमन बाजपेयी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमन जीतकर लेकर गए 6 लाख 40 हजार रुपये
  • इन पैसों से खोलेंगे रेस्त्रां
  • लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं अमन

टीवी के पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के बुधवार के एपिसोड की शुरुआत लखनऊ के अमन बाजपेयी संग हुई. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब देकर अमन हॉट सीट पर पहुंचे. लखनऊ के अमन फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन उनकी दिली ख्वाहिश है कि वह फैमिली रेस्त्रां खोलें. अब जीते हुए पैसे से अपने सपनों को पूरा करेंगे. 

अमन ने 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल पर खेल को क्विट करने का फैसला लिया. दरअसल, अमन के पास सभी लाइफलाइन्स खत्म हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने आगे रिस्क नहीं लिया और खेल को छोड़ने का निर्णय लिया. अमन घर छह लाख 40 हजार की धनराशि जीतकर लेकर गए हैं. अमिताभ बच्चन को अमन संग बातचीत कर काफी खुशी मिली. 

यह था प्रश्न
1993 और 1996 के बीच कार्यरत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पहले अध्यक्ष कौन थे?
- जस्टिस जे एस वर्मा
- जस्टिस ए एम आनंद
- जस्टिस रंगनाथ मिश्रा
- जस्टिस एम एन वेंकटचलैया

KBC की हॉटसीट पर पहुंचे अमन, जीती हुई रकम से चाहते हैं रेस्टोरेंट खोलना

बता दें कि इसका सही जवाब जस्टिस रंगनाथ मिश्रा था. आजतक से बातचीत के दौरान अमन ने बताया, जब से मैं 18 साल का हुआ था, तब से केबीसी में हिस्सा लेने की कोशिश में लगा हुआ था. मैं एक एवरेज स्टूडेंट हूं, तो कई लोगों को मेरे प्रयास पर हंसी भी आती थी. जैसे ही उन लोगों ने मुझे टीवी पर देखा है, तो मुझे लगातार कॉल्स आ रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement