scorecardresearch
 
Advertisement

Anupamaa: वनराज के कैफे में आए खास गेस्ट, अनुपमा की क्यों बढ़ी टेंशन?

Anupamaa: वनराज के कैफे में आए खास गेस्ट, अनुपमा की क्यों बढ़ी टेंशन?

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में अब नए ट्विस्ट आने वाले हैं. जहां एक ओर अनुपमा की जिंदगी में कुछ अच्छा होगा तो वहीं कुछ बुरा भी. अनुपमा की लाइफ सीधी पटरी पर चले ऐसा हो ही नहीं सकता. वैसे आप इस एपिसोड में देखेंगे कि बा और अनुपमा की दिल की धड़कनें तेज हैं. हो भी क्यों नहीं, वनराज का जो कैफे खुल गया है और ग्राहक भी पहुंच गए हैं. अनुपमा टेंशन में है, क्योंकि वनराज के कैफे में फूड क्रिटिक मानसी (सुनीता राय) आने वाली है. मानसी कैफे के खाने, माहौल और बाकी का रिव्यू करेंगी. ये अनुपमा के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं है. अब देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा इस परीक्षा में पास होती है या फेल.

Advertisement
Advertisement