कनाडा में कपिल शर्मा के कैप कैफे पर हुई फायरिंग के मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने आरोपी शूटर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी भारत वापस आने पर गिरफ्तार किया गया जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य था. उस पर पंजाब और हरियाणा की कई घटनाओं के मामले दर्ज हैं. आरोपी के पास अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं और वह भारत में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था। यह गिरफतारी कपिल शर्मा के कैप कैफे पर कुल तीन बार हुई फायरिंग से जुड़ी है जिसमें आरोपी या उसके साथी शामिल थे.