scorecardresearch
 
Advertisement

PPE क‍िट में होती थी र‍िहर्सल, Indian Idol 12 रनरअप सायली ने खोले राज

PPE क‍िट में होती थी र‍िहर्सल, Indian Idol 12 रनरअप सायली ने खोले राज

देश के सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो में से एक इंडियन आइडल का 12वां सीजन खत्म हो चुका है. शो काफी लंबा चला और कई सारे उतार-चढ़ाव से होकर गुजरा. शो की फाइनलिस्ट रहीं सायली कांबले ने आजतक से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने पूरे सफर का एक्सपीरियंस हमसे साझा किया. आगे की प्लानिंग के बारे बात करते हुए सायली ने कहा कि मैं कभी कोई प्लान नहीं बनाती हूं. एक बहाव के रूप में जैसे चीजें चलती हैं, ठीक वैसी चलती रहती हूं. लेकिन इस दौरान सायली ने ये भी कहा कि उनका वर्ल्ड टूर प्लान बना हुआ है. कई शोज के प्लान बन गए हैं. देखें पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement