एक नया OM TV APP टीवी ऐप लॉन्च किया गया है. OM TV APP के लॉन्च के दौरान कई टेलीविजन हस्तियां मौजूद रहीं. सास बहू बेटियां की टीम ने अभिनेत्री जयती भाटिया से बात की. जयति भाटिया ने कहा कि आज के बच्चे पढ़ते कम हैं, इसलिए विजुअल के आधार पर उन्हें सनातन धर्म की समझ अच्छें से आएगी. बता दें कि एप का उद्देश्य भारत की ऐतिहासिक, पौराणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक भारत की जानकारी देना है. साथ ही जयति भाटिया ने हमसे बात करते हुए बताया कि 'ससुराल सिमर का-2' डेली सोप से अलग कैसे है. देखें पूरी बातचीत.