जी टीवी के सुपरहिट टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. इस एपिसोड में आप देखेंगे कि सोनाक्षी अपनी शादी तोड़ने के बाद प्रीता के सामने अपना दुखड़ा रो रही है. बता दें कि इन सबके पीछे कोई और नहीं रजत का चाचा है. जिसने रजत का कान भरा है. रजत ने पूरे परिवार के सामने सोनाक्षी के चरित्र पर सवाल खड़ा कर दिया. इस दौरान श्रीकांत ने कहा कि सोनाक्षी पहले से ही शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है. जिसका पिता कोई और नहीं करण है. देखना दिलचस्प होगा कि अब आगे सोनाक्षी शादी तोड़ने के बाद क्या कदम उठाएगी?