वड़ापाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका गेरा दीक्षित बिग बॉस में अपनी 24 दिन की जर्नी पूरी करने के बाद निकल गई हैं. उन्होंने बिग बॉस के घर से बाहर आते ही कई कंटेस्टेंट की पोल खोली. अदनान शेख से लेकर विशाल, अरमान मलिक से जुड़े सच बताए. चंद्रिका के बिंदास अंदाज के साथ सुनें ये खास इंटरव्यू.