कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर एक महीने में दूसरी बार हमला हुआ है. कनाडा के सरे स्थित कैप्स कैफे में गोलीबारी की खबर है. इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. गैंग के गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पोस्ट पर जिम्मेदारी ली थी, जो फिलहाल जर्मनी में है. इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई के कुख्यात गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का एक ऑडियो भी सामने आया है.