टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza) ने हाल ही में बॉयफ्रेंड हसन सरताज (Hasan Sartaj) के साथ दिल्ली में सगाई की थी. अभिनेत्री ने अपने जन्मदिन को अपने रिंग सेरेमनी के लिए चुना था, जो कि 2 अगस्त को दिल्ली के एक रिसॉर्ट में आयोजित हुई थी. अब शिरीन बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, ये हम नहीं कह रहे हैं. खुद अभिनेत्री ने सास बहु और बेटियां की टीम से बात करते हुए खुलासा किया. वीडियो में देखेंगे कि शिरीन गोरेगांव स्थित युक्ता क्रिएशन में पहुंची हैं, जहां वो अपनी शादी के लिए ड्रेस पसंद कर रहीं हैं. आइए आपको दिखाते हैं कैसा होगा शिरीन का दुल्हन अवतार?