टीवी का फेमस कपल करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) बीते कुछ दिनों से अपने पारिवारिक विवादों के चलते सुर्खियों में हैं. निशा ने पति करण पर 'मारपीट' का आरोप लगाया था. जिसके बाद सोशल मीडिया से बाहर निकलकर ये मामला पुलिस स्टेशन तक भी पहुंचा. निशा ने मुंबई पुलिस के पास केस दर्ज करवाते हुए बताया था कि उनके पति करण के किसी अन्य महिला से संबंध हैं और वह उनके यानी निशा के संग घरेलू हिंसा करते हैं. इसके बाद पुलिस ने करण को अरेस्ट किया और थोड़ी देर बाद जमानत पर रिहा कर दिया था. अब इस बड़े विवाद के बाद ये कपल एक बार फिर साथ आने की तैयारी कर रहा है. इस पूरे मामले पर आजतक संवाददाता ने निशा रावल से बात की. देखिए उन्होंने इस पूरे मामले पर क्या कुछ कहा.