हरियाणा की छोरी पारुल गुलाटी सक्सेसफुल बिजनेस वुमन और शानदार एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपनी जर्नी पर खास बात की. सबसे खास रहा उनके हेयर एक्सटेंशन के बिजनेस पर हुई बातचीत. पारुल बॉलीवुड की कई मशहूर एक्ट्रेस को एक्सटेंशन बनाकर देती है. इनमें वामिका, तृप्ति डिमरी, पूजा गौर के नाम शामिल हैं. इस बिजनेस को 5000 रुपये से शुरू किया गया और आज करोड़ों में ये चल रहा है. पारुल की ये कहानी लोगों के लिए प्रेरणा है. शार्क टैंक के जजेस ने भी उनकी तारीफ की थी.