मचअवेटेड शो बिग बॉस ओटीटी की धमाकेदार शुरुआत हो गई है. इस बार शो को टीवी से पहले ओटीटी पर दिखाया जा रहा है. बीते रविवार यानी 8 अगस्त से वूट पर इसकी स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है. इस बार बिग बॉस में कई इंटरेस्टिंग लोगों की एंट्री हुई है. इसी लिस्ट में शामिल है प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) का नाम. बता दें कि प्रतीक सहजपाल इससे पहले कई रियलिटी शो कर चुके हैं. आजतक के अमित त्यागी ने प्रतीक सहजपाल से खास बातचीत की. प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस ओटीटी को लेकर कहा कि वहां मैं कोई प्लानिंग के साथ नहीं जा रहा हूं. मैं सच्चे तरीके से वहां खेलूंगा. साथ ही अपने गुस्से को लेकर प्रतीक ने कहा कि, अगर कोई किसी के दुखती रग पर हाथ रखेगा तो वो गुस्सा करेगा ही. यही मेरे साथ है और मैं अपने गुस्से से किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता हूं. देखें पूरी खास बातचीत.