scorecardresearch
 

KKK11: शो को लेकर एक्साइटेड सौरभ राज जैन, होस्ट रोहित शेट्टी के बारे में कहा ये

टीवी एक्टर सौरभ राज जैन छोटे पर्दे का जाना-माना नाम हैं. एक्टर इनदिनों खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का हिस्सा बनने को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्टर ने आजतक से Exclusive बातचीत में शो के बारे में बातें कीं.

Advertisement
X
सौरभ राज जैन
सौरभ राज जैन

टीवी एक्टर सौरभ राज जैन छोटे पर्दे का जाना-माना नाम हैं. एक्टर इन दिनों खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 का हिस्सा बनने को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्टर ने आजतक से Exclusive बातचीत में शो के बारे में बातें कीं.

शो को लेकर एक्साइटेड एक्टर

एक्टर ने कहा “ मैं शो के लिए बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हूं और ये एक ऐसा शो है जिसका मैं हमेशा से हिस्सा होना चाहता था. जब भी पहले खतरों में जाने का मौका आया तो मैं दूसरे कमिटमेंट के चलते ऑफर एक्सेप्ट नहीं कर पाया था लेकिन फाइनली इस बार मैंने शो को हां कहा और मुझे स्टंट्स करना भी बेहद पसंद है. शो में स्टंट्स करने का एक्सपीरियंस कहूं तो कोई भी स्टंट ईजी नही था लेकिन मैंने अपना बेस्ट दिया है. मुझे फीयर फंदा भी मिला है लेकिन मजा आया और बाकी आपको शो देखने पर समझ आएगा स्टंट्स के बारे में.”  

खतरों के खिलाड़ी के होस्ट रोहित शेट्टी के बारे सौरभ का कहना है “रोहित सर की मैं बहुत रिस्पेक्ट करता हूंं और होस्ट के तौर पर भी वो बहुत अच्छे हैं. वो हमें मोटीवेट करते हैं और वो इस शो के लिए बेस्ट होस्ट हैं.” 

Advertisement

 

टीवी पर निभाए हैं कृष्ण-विष्णु  

टीवी पर सौरभ ने कृष्णा, विष्णु जैसे किरदार निभाए हैं और दर्शकों के सामने उनकी भगवान वाली इमेज बनी हुई है. अब इससे परे वो खेलेंगे खतरों से. इस बारे में सौरभ का कहना है- “मैंने अब तक बहुत से शोज किए हैं. मैं कृष्णा, विष्णु और शिव के किरदार निभा चूका हूं टीवी पर. और जब आप ऐसा कुछ किरदार करते हैं तो लोग हम में भगवन की इमेज देखते है. आज की ऑडियंस को पता है क्या सच है. लेकिन लोगों ने मुझे मेरे सभी किरदारों के लिए बहुत प्यार दिया और सब में अपनाया भी. इससे पहले मैंने नच बलिए भी किया था और उस रियलिटी शो में मैं कुछ हद तक अपनी रियल साइड लोगों तक पहुंचाने में कामियाब हुआ था. इसमें भी मैंने पूरी कोशिश की है अपनी रियल साइड दिखाने की और इस शो में अपना 100% करने की.”  

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का हिंदी गाना 'मेरी वफा' रिलीज के साथ ही वायरल 

फैंस के नाम सौरभ का संदेश

रियलिटी शो की बात चली है तो बिग बॉस कैसे पीछे छूट सकता है. जब सौरभ से बिग बॉस का हिस्सा बनाने के बारे में हमने पूछा तो उन्होंने कहा- “कभी भी मैं किसी शो को ना नहीं कहता लेकिन मुझमें वो माइंड सेट नहीं है बिग बॉस हाउस में जाने का.” अपने फैन्स के लिए सौरभ ने कहा “फैन्स को धन्यवाद कहूंगा कि उन्होंने मुझे अब तक बहुत प्यार दिया है और खतरों के खिलाड़ी में भी प्यार देंगे और शो उन्हें पसंद आएगा.”

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement