scorecardresearch
 
Advertisement

'लाइक, शेयर, सब्सक्राइब की रेस में कॉमेडी भूल गए हैं क्र‍िएटर्स', अली असगर से खास मुलाकात  

'लाइक, शेयर, सब्सक्राइब की रेस में कॉमेडी भूल गए हैं क्र‍िएटर्स', अली असगर से खास मुलाकात  

प्यार करूं या शादी फ‍िल्म से अली असगर फ‍िर से एक बार दर्शकों को हंसाने आ रहे हैं. इस सिलसिले में एक्टर ने आजतक ड‍िज‍िटल से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि आख‍िर क्या वजह है जो शादियां टूट रही हैं. तलाक की खबरें डरा देने वाली हैं. कॉमेडी जॉनर के बादशाह कहलाये जाने वाले अली ने कपिल शर्मा शो में दादी का आइकॉनिक रोल निभाया था, जब उनसे पूछा गया कि क्यों कॉमेडी आजकल कानूनी पचड़े में फंस रही है? अली ने बताया कि कॉमेडी के नाम पर गंदगी परोसी जा रही है. लाइक शेयर के चक्कर में सारा खेल खराब हो गया है. जरूर सुनें पूरी बातचीत.  

Advertisement
Advertisement