scorecardresearch
 

'लड़ लेंगे हालात से...', अश्लील जोक विवाद में फंसे यूट्यूबर आशीष चंचलानी के छलके आंसू, फैंस से लगाई गुहार

आशीष को मुंबई ही नहीं बल्कि असम पुलिस को भी अपना बयान देना पड़ा था. अपनी पेशगी और अपना बयान दर्ज कराने के बाद, यूट्यूबर ने पहली बार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा कि समझ नहीं आ रहा क्या कहूं.

Advertisement
X
आशीष चंचलानी, रणवीर इलाहबादिया, समय रैना
आशीष चंचलानी, रणवीर इलाहबादिया, समय रैना

कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट के पैनलिस्ट रहे यूट्यूबर आशीष चंचलानी भी अश्लील जोक विवाद में फंसे थे. हालांकि कमेंट को-पैनलिस्ट रणवीर इलाहबादिया ने किया था लेकिन इसकी आंच शो में मौजूद सभी लोगों पर पड़ी. इस मामले में हुई पूछताछ के कई दिन बाद आशीष ने पहली बार अपनी बात रखी है. एक इमोशनल वीडियो शेयर कर आशीष ने फैंस से सपोर्ट और प्रार्थना करने की अपील की.

आशीष के छलके आंसू

आशीष को मुंबई ही नहीं बल्कि असम पुलिस को भी अपना बयान देना पड़ा था. अपनी पेशगी और अपना बयान दर्ज कराने के बाद, यूट्यूबर ने पहली बार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा कि समझ नहीं आ रहा क्या कहूं. लड़ लेंगे हालात से, देखे हैं ऐसे कठिन समय, इसमें से भी कुछ नया सीख लेंगे. मैं आप सबसे बस यहीं अनुरोध करता हूं कि मेरा परिवार और मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखना. जब भी मैं वापस आऊं, मेरा काम थोड़ा इधर-उधर हो जाएगा, लेकिन तब भी समर्थन करना. मैं कड़ी मेहनत करूंगा, जैसे मैंने हमेशा कड़ी मेहनत की है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ashish Chanchlani (@ashishchanchlani)

बीते दिनों आशीष पुलिस स्टेशन के चक्कर काटते दिखे थे. शो से रिलेटेड उनसे कड़ी पूछताछ की गई थी. हालांकि विवादित टिप्पणी आशीष ने नहीं की थी लेकिन शो के फॉर्मेट से लेकर पैसे दिए जाने को लेकर उनसे तमाम तरह के सवाल किए गए थे. पुलिस ने आशीष और रणवीर इलाहबादिया से 4 घंटे तक पूछताछ की थी. इन तमाम बातों से यूट्यूबर काफी परेशान दिखे. उनकी नम आंखे देख फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि आशीष की तो कोई गलती ही नहीं थी, वो तो बिना वजह फंस गए.

पुलिस से हुआ था आमना-सामना

Advertisement

मालूम हो कि इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड में रणवीर इलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पूछा था, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन इंटीमेट होते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद करवा देंगे?” इस भद्दे जोक का वीडियो खूब वायरल हुआ जो बड़ी तादाद में लोगों को नाराज कर गया था. इसपर नाराजगी जताते हुए यूट्यूबर को बॉयकाट करने की मांग की और केस तक दर्ज करा दिया गया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement