नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' रिलीज को तैयार है. इसमें नवाज के अपोजिट एक्ट्रेस अवनीत कौर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म के ट्रेलर के आते ही एक विवाद खड़ा हो गया है. ट्रेलर के दौरान अवनीत और नवाज एक दूसरे को किस करते नजर आते हैं. दरअसल नवाज और अवनीत के उम्र के बीच लगभग 28 साल का फासला है. जिससे फैंस को इस बात पर आपत्ति है कि नवाज कैसे इतनी कम उम्र की एक्ट्रेस को किस कर सकते हैं.
बस फिर क्या था, ट्रोलर्स बिना समय गंवाते हुए नवाज और अवनीत के उम्र के फासले पर अपनी राय देने लगे. कोई लिखता, अवनीत नवाज की बेटी दिख रही है,' किसी का लिखना था, 'नवाज और अवनीत की बहुत बुरी कास्टिंग है', वहीं कुछ लोग फिल्म की प्रोड्यूसर कंगना रनौत को भी भला-बुरा कहने लगे.
जब यंग एक्टर नल्ले हों...
बता दें, पिछली बार जोगीरा सारा रा के प्रमोशन इंटरव्यू के दौरान जब नवाज संग इंडस्ट्री में होने वाले हीरो और हीरोइन के बीच के उम्र के फासले पर चर्चा हुई थी, तो उनका जवाब बहुत दिलचस्प था. नवाज ने कहा था, 'अब जब यंग एक्टर्स नल्ले हों और रोमांस न कर पाएं, तो हमें ही आगे आना होगा न. इसलिए तो बड़े लोग ही रोमांस कर रहे हैं. आज के लड़के कहां रोमांस दिखा पाते हैं. अब तो उनका रोमांस वॉट्सऐप पर आकर ही सिमट जाता है. बड़े एक्टर्स ने किया है रोमांस, और वही ट्रेंड आगे बढ़ रहा है. रोमांस तो शाहरुख और सलमान खान ही कर पाएगा.'
इरफान खान और कंगना होते, टीकू-शेरू
टीकू वेड्स शेरू के प्रमोशन के दौरान नवाज और अवनीत की कास्टिंग का दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए कंगना ने इस बात का खुलासा किया कि पहले वो और इरफान खान इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले थे. डायरेक्टर की तबीयत खराब हो जाने की वजह से फिल्म स्थगित हो गई थी. दोबारा सात साल बाद जब फिल्म की स्क्रिप्ट कंगना के पास आई, तो उन्हें एहसास हुआ कि इस रोल के लिए जिस मासूमियत की जरूरत है, वो उसके साथ न्याय नहीं कर पाएंगी. यही वजह है नवाज और अवनीत को सलेक्ट किया.
पाउडर की फूंक मारकर जूनियर आर्टिस्ट्स को करते थे तैयार
फिल्म में नवाज मुंबई में काम करने वाले साइड एक्टर की भूमिका में हैं. ट्रेलर लॉन्च के दौरान नवाज ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के वक्त उनके स्ट्रगल के दिनों की कई यादें ताजा हो गई थीं. नवाज बताते हैं, मुझे याद है, जब मैं जूनियर एक्टर के तौर पर काम करता था, तो हमें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना होता था. उस वक्त तो मेकअप मैन 9-10 आर्टिस्ट्स को लाइन से खड़ा कर पाउडर की फूंक मारता हुआ उनका मेकअप किया करता था.