21 साल ही हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है. 21 साल पहले 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का क्राउन जीत कर देश को गौरवान्वित किया था. मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगता का आयोजन इजराइल के Eilat में हुआ था. चंडीगढ़ की हरनाज पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल्स को पछाड़ते हुए मिस मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगता की विनर बन गईं. एक्टर-मॉडल हरनाज कौर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. आइये जानते हैं कि जीत से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर कौन सी पोस्ट शेयर की थी.
मिस यूनिवर्स बनने से पहले क्या था हरनाज का इंस्टा पोस्ट
टीनेज के दिनों से ही हरनाज कौर संधू की आंखों में मिस यूनिवर्स बनने का सपना था. इसलिये उन्होंने काफी पहले ही ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेना शुरु कर दिया था. मेहनत के साथ-साथ हरनाज दुआ और किस्मत पर भी काफी भरोसा करती हैं. उन्हें पता था कि दुआओं में काफी शक्ति होती है, जो किसी भी शख्स को उसकी मंजिल तक पहुंचा सकती है.
इसलिये मिस यूनिवर्स 2021 की घोषणा से पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्वर्ण मंदिर का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में स्वर्ण मंदिर की भव्यता और हरनाज कौर संधू की आस्था की झलक है. वीडियो में हरनाज हाथ जोड़े वाहे गुरु का ध्यान करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने प्यार और भरोसे के लिये परिवार-दोस्तों का शुक्रिया अदा किया है.
कैसा था मिस यूनिवर्स बनने का सफर
वीडियो में हरनाज कौर ने बताया कि उनका ये सफर काफी यादगार और खूबसूरत रहा. लोगों के प्यार और भरोसे ने उन्हें प्रतियोगिता में आगे बढ़ने की हिम्मत दी. हरनाज कौर संधू का ये पोस्ट साबित करता है कि वो अपनी फैमिली और दोस्तों से काफी जुड़ी हुई हैं. इसके अलावा उन्हें ऊपर वाले की शक्ति पर भी काफी यकीन है.
हरनाज संधू की जीत ने आज पूरे हिंदुस्तान का दिन बना दिया. बधाई हो हरनाज संधू!