
तेलुगू स्टार विष्णु मंचू की पैन इंडिया फिल्म 'कन्नप्पा' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही आया था और इस एक फिल्म में इंडियन सिनेमा के जितने बड़े नाम एक साथ आ रहे हैं वो देखकर जनता सरप्राइज हो गई. 'कन्नप्पा' भगवान शिव के एक अनन्य भक्त कन्नप्पा की कहानी है जो आंध्र प्रदेश के श्रीकालहस्तीश्वर मंदिर से जुड़ी है.
विष्णु मंचू सिर्फ इस फिल्म के लीड एक्टर ही नहीं हैं, उन्होंने ये फिल्म लिखी भी है और इसके प्रोड्यूसर भी हैं. 'कन्नप्पा' पर पहली बार काम 2013 में शुरू हुआ था और इसे स्क्रीन तक पहुंचने में करीब एक दशक का वक्त लगा है. इसलिए विष्णु के लिए ये प्रोजेक्ट बहुत महत्वपूर्ण है. इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने जितनी मेहनत की है उसने भी लोगों को हैरान किया है. फाइनली अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या ये बड़ी पैन इंडिया हिट बन पाएगी?

क्या है 'कन्नप्पा' की कहानी?
दक्षिण भारत की अलग-अलग संस्कृतियों में कन्नप्पा की शिव भक्ति की कहानियां मिलती हैं और उन्हें एक संत का दर्जा दिया जाता है. चेंचू जनजाति से आने वाले कन्नप्पा को शिकार के दौरान जंगल में एक वायु लिंग मिलता है. वो इस शिव लिंग पर बहुत साधारण चीजें अर्पण करता रहता है, जिसे भगवान शिव उसके पवित्र ह्रदय और आस्था की वजह से स्वीकार करते रहते हैं. अंततः वो अपनी एक आंख इस शिव लिंग पर अर्पण कर देता है. जैसे ही वो दूसरी आंख निकालकर चढ़ाने के लिए तैयार होता है, भगवान शिव उसे दर्शन देते हैं.
फिल्म की कास्ट में कई इंडस्ट्रीज के बड़े नाम
जहां 'कन्नप्पा' में लीड किरदार विष्णु मंचू खुद निभा रहे हैं वहीं उन्होंने कई बड़े किरदारों के लिए जिस तरह एक्टर्स चुने हैं, उसकी वजह से भी लोग इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं. भगवान शिव के रोल के लिए 'कन्नप्पा' में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को कास्ट किया गया है. उनके साथ माता पार्वती के रोल में काजल अग्रवाल हैं जो हिंदी, तमिल, तेलुगू इंडस्ट्रीज की बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
तमिल इंडस्ट्री के वेटरन एक्टर आर सरतकुमार भी 'कन्नप्पा' में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. जबकि मलयालम इंडस्ट्री के लेजेंड मोहनलाल भी फिल्म में एक दमदार कैमियो कर रहे हैं. विष्णु ने 'कन्नप्पा' में कास्टिंग का सबसे बड़ा कमाल किया है प्रभास को लेकर. इस फिल्म में प्रभास, रूद्र नाम का एक किरदार निभा रहे हैं और उनका कैमियो ट्रेलर के बाद से ही बहुत पसंद किया जा रहा है.

'कन्नप्पा' एक भक्ति फिल्म है और इस फिल्म की पूरी जर्नी फॉलो करने वालों ने ये लगातार देखा है कि विष्णु मंचू ने कितने डेडिकेशन के साथ ये इस प्रोजेक्ट को तैयार किया है. हालांकि, ट्रेलर में VFX की कुछेक कमियां जरूर नजर आ रही थीं मगर इसके अलावा ट्रेलर मोस्टली दर्शकों की दिलचस्पी जगाने वाला था. यहां देखें 'कन्नप्पा' का हिंदी ट्रेलर:
हिंदी में कैसा है 'कन्नप्पा' का चांस?
विष्णु ने ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन के साथ-साथ 'कन्नप्पा' को हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और इंग्लिश में भी रिलीज किया है. जहां साउथ में कन्नप्पा की कहानी के बारे में लोगों को अच्छे से पता है, वहीं उत्तर भारत में ये कहानी बहुत लोग नहीं जानते. इस कहानी में शिव भक्ति के साथ-साथ अक्षय कुमार का होना एक ऐसा फैक्टर है जो इसे हिंदी दर्शकों तक पहुंचा सकता है. और एक बड़ी पैन इंडिया कामयाबी के लिए 'कन्नप्पा' का हिंदी में दमदार बिजनेस बहुत जरूरी है.
दिक्कत ये है कि इसके साथ ही काजोल की बॉलीवुड फिल्म 'मां' भी थिएटर्स में रिलीज हुई है. जबकि पिछले हफ्ते रिलीज हुई आमिर खान स्टारर 'सितारे जमीन पर' अभी भी थिएटर्स में अच्छी भीड़ जुटा रही है. ऊपर से 'कन्नप्पा' बहुत लिमिटेड स्क्रीन्स पर हुई है और कई शहरों में तो सबसे पॉपुलर थिएटर्स में इसके शोज भी नहीं हैं.
ऐसे में विष्णु मंचू की फिल्म के लिए उनकी अपनी तेलुगू ऑडियंस तो थिएटर्स तक पहुंच जाएगी. मगर हिंदी दर्शकों का उनकी फिल्म के लिए जुटना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है. फिर भी हर फिल्म के पास एक बड़ा चांस ये होता है कि जनता से शुरुआत में ही फिल्म को जमकर तारीफ मिलने लगे. अगर ऐसा होता है तब 'कन्नप्पा' को हिंदी में थोड़ा फायदा जरूर होगा.