सोमवार को फिल्म रैप में पढ़ें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. टीवी एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि उनके पिता ही उन्हें वेश्या कहा करते थे. पिता से उनके रिश्ते कभी अच्छे नहीं रहे, वो एक्ट्रेस की मां को भी सताया करते थे. इसी के साथ क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट मैच से रिटायरमेंट की घोषणा की. जिसके बाद अनुष्का शर्मा भी इमोशनल हो गईं. उन्होंने पोस्ट शेयर कर अपनी फीलिंग्स बयां की. अनुष्का ने विराट के टेस्ट करियर के पीछे की मेहनत और आंसुओं को याद किया और कहा कि हर बार वो फील्ड से कितना कुछ सीख कर घर लौटे.
'पापा बेबो संग खुश हैं', पेरेंट्स के तलाक का इब्राहिम ने झेला दर्द, करीना संग कैसे रिश्ते?
इब्राहिम अली खान अपने पिता सैफ के करीब हैं. वो एक्टर की दूसरी पत्नी करीना कपूर खान संग भी अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं. एक इंटरव्यू में स्टारकिड ने मां अमृता और पिता सैफ के तलाक पर बात की. बताया कि ये रिश्ता टूटने का उनकी जिंदगी पर क्या असर पड़ा.
'ना बाप का हूं, ना मां का', शर्मिंदगी में बीता बचपन-पिता से बिगड़े रिश्ते, प्रतीक का छलका दर्द
एक्टर प्रतीक बब्बर एक वक्त अपनी पहचान के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. मां स्मिता पाटिल को बचपन में खोना और पिता राज बब्बर संग बिगड़े रिश्ते ने उन्हें तनाव दिया. अब वो अपनी मां का नाम अपनी पहचान में शामिल कर चुके हैं. खुद को प्रतीक स्मिता पाटिल बुलाते हैं. लेकिन अपनी खोज तक पहुंचने की ये जर्नी लंबी रही.
'मुझे वेश्या कहते थे पापा', दर्द बयां करते हुए एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल, बोली- ये गांठ...
संजय लीला भंसाली की टीवी सीरीज सरस्वतीचंद्र से 2013 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली शाइनी दोशी का बचपन दर्द में गुजरा है. शाइनी ने बताया कि जब वो बहुत छोटी थीं, तब उनके पिता ने उनकी मां और भाई को छोड़ दिया था, जिससे उन्हें परिवार का भरण-पोषण करने के लिए जल्दी काम करना पड़ा.
विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, अनुष्का बोलीं- मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो...
इंडियन स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट कर उन्होंने इसका ऐलान किया. विराट के इस फैसले का पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी सपोर्ट किया. एक इमोशनल नोट शेयर कर एक्ट्रेस ने अपने हबी की इमोशनल जर्नी को शेयर किया. अनुष्का ने विराट के टेस्ट करियर के पीछे की मेहनत और आंसुओं को याद किया और कहा कि हर बार वो फील्ड से कितना कुछ सीख कर घर लौटे.
सीजफायर तोड़ने पर अली ने फटकारा, PAK यूजर्स को लगी मिर्ची, बोले- जो गालियां देना चाहते हैं...
टीवी एक्टर अली गोनी जम्मू-कश्मीर से हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव का उनकी फैमिली पर भी असर पड़ा था. उन्हें जम्मू में अपने परिवार की चिंता सता रही थी. हालांकि दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान होने से उन्होंने राहत की सांस ली.