सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटा बच्चा सहदेव कुमार दिर्दो ट्रेंड में बना हुआ है. इस बच्चे ने एक गाना गाया, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. गाना का टाइटल है 'बचपन का प्यार'. बड़े-बड़े स्टार्स उस बच्चे की आवाज वाले गाने में म्यूजिक टच देकर इस पर रील्स बना रहे हैं. बच्चे का वीडियो इतना वायरल हुआ कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सामने बच्चे से वो गाना गवाया. लेकिन क्या आप जानते हैं 'बचपन का प्यार' गाने के असली सिंगर कौन हैं?
बता दें कि सहदेव दिर्दो के स्कूल टीचर ने 2019 में उनका ये वीडियो रिकॉर्ड किया था. अब इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. रैपर बादशाह ने इस गाने का रीमिक्स वर्जन भी शेयर किया था. टीवी के कई स्टार्स इस पर रील्स बना चुके हैं.
किसने गाया ओरिजनल सॉन्ग?
इस गाने को गुजरात के एक आदिवासी लोकगायक कमलेश बरोट ने गाया है. ये गाना 2018 में बनाया गया. गाने को मयूर नदिया ने म्यूजिक दिया है. इसके गीतकार हैं P.P.Bariya. ओरिजनल गाना वायरल है, इसके 47 लाख (खबर लिखे जाने तक) से ज्यादा व्यूज हैं.
अनुष्का शर्मा पर चढ़ा 'बसपन का प्यार' फीवर, बोलीं- दिमाग से निकलता ही नहीं
कॉन्टैक्ट लेंस से ब्रेस्ट इम्प्लांट तक, जब शर्लिन चोपड़ा ने बताया ट्रांसफॉर्मेशन का सीक्रेट
आजतक से बातचीत में कमलेश ने गाने से जुड़ी डिटेल्स बताई. कमलेश ने कहा- '2018 में ये गाना बनाया था. इसके बाद अहमदाबाद की मेशवा फिल्म्स नाम की कंपनी ने उनसे इस गाने के सारे राइट्स खरीद लिए. 2019 में मेशवा फिल्म्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया.'
6000 से ज्यादा गाने गा चुके हैं कमलेश
अपने करियर के बारे में बात करते हुए कमलेश ने कहा- 'मैं अब तक 6000 से ज़्यादा गाने गा चुका हूं. कई गानों के राइटर और कंपोज़र भी वो खुद ही हैं.' इसके अलावा कमलेश ने सहदेव की भी तारीफ की है.