बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची, क्या खास हुआ, क्या नहीं, आइये आपको बताते हैं हम, हमारे फिल्म रैप में. पढ़े सभी बड़ी खबरें. वायरल गर्ल मोनालिसा जल्द ही फिल्मों में कदम रखने वाली हैं, कुंभ में माला बेचकर वायरल हुई मोनालिसा की सही उम्र जानने के लिए हर कोई बेकरार था. जो अब रिवील हो गई है. वहीं एक्टर साहिल खान ने दूसरा निकाह किया है, उनकी नई दुल्हन उनसे 26 साल छोटी हैं. एक्टर ने अपने निकाह का वीडियो शेयर किया. इसपर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
फ्लॉप फिल्मी करियर के बाद पकड़ी कॉमेडी की राह, कौन हैं प्रतीक के सौतेले भाई आर्य?
एक्टर-पॉलिटिशियन राज बब्बर ने दो शादियां की थी. उनकी पहली पत्नी नादिरा से उन्हें दो बच्चे हैं- जूही बब्बर और आर्य बब्बर. वहीं स्मिता पाटिल से की दूसरी शादी से प्रतीक बब्बर हुए. आर्य इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. जब से उनके सौतेले भाई प्रतीक ने प्रिया से शादी की है, पारिवारिक कलह सामने आ गई है. क्योंकि प्रतीक ने पिता-भाई-बहन किसी को भी इनवाइट नहीं किया.
कितनी है महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा की उम्र? चर्चा में ट्रांसफॉर्मेशन
महाकुंभ में कभी रुद्राक्ष की माला बेचकर घर चलाने वाली मोनालिसा हीरोइन बन गई हैं. डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म में वो काम कर रही हैं. इस बीच मोनालिसा कहां रह रही हैं? उनके साथ कौन रहता है? उन्हें डेब्यू मूवी के लिए कितना अमाउंट मिल रहा है? फिल्म का क्या बजट है? पूरी डिटेल डायरेक्टर ने बताई है.
करोड़पति एक्टर ने 26 साल छोटी दुल्हन संग किया निकाह, उठाया सेहरा, इमोशनल हुई बेगम
एक्टर और बिजनेसमैन साहिल खान ने 9 फरवरी को मिलेना एलेक्जेंड्रा संग दूसरी शादी की थी. बुर्ज खलीफा के लग्जूरियस होटल में उन्होंने निकाह किया. साहिल ने अब इंस्टा पर अपने निकाह का खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- अल्लाह निकाह मुबारक करे.
'मर्द तो शादी करते रहते हैं', बेटे की दूसरी शादी पर बोले राज बब्बर, बड़े बेटे ने उड़ाया मजाक
प्रतीक बब्बर ने वैलेंटाइन डे पर प्रिया बनर्जी संग सात फेरे लेकर दूसरी बार पवित्र बंधन में बंधे. ये शादी पारिवारिक कलह की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोर रही है. क्योंकि प्रतीक के पिता राज बब्बर और उनके सौतेले भाई-बहन आर्य बब्बर और जूही बब्बर को शादी में इनवाइट नहीं किया गया था. आर्य ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में शेयर किए एक वीडियो में, पिता राज बब्बर का रिएक्शन शेयर किया. आर्य ने बताया कि वो शादी में न बुलाए जाने पर क्या बोले थे.
छावा की सक्सेस पर बोले विनीत कुमार सिंह- 'खुशी है अब लोग नहीं पूछेंगे आपका नाम क्या है?'
बॉलीवुड में इन दिनों सिर्फ एक फिल्म ने धूम मचा रखी है और वो है विक्की कौशल स्टारर 'छावा'. फिल्म की कहानी मराठा के सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित है, जिसे देखने ऑडियंस भारी संख्या में थिएटर्स पहुंच रही है. फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग तो लाजवाब है ही, लेकिन उनके साथ एक्टर विनीत कुमार सिंह की जुगलबंदी कमाल की रही है.