scorecardresearch
 

हील्स और साड़ी पहन रोप स्किपिंग करती नजर आईं उर्फी जावेद, VIDEO VIRAL

Urfi Javed Latest Video: हाल ही में उर्फी जावेद ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे कलरफुल फ्लावर प्रिंटेड साड़ी में हैं. इसमें उनका अंदाज शानदार लग रहा है. साड़ी को उन्होंने पिंक कलर के ब्लाउज से कॉम्प्लिमेंट किया है. उर्फी का ये लुक तो शानदार है लेकिन इस लुक में वे जो करतब कर रही हैं वो देख आपकी आंखें खुली की खुली रह सकती हैं.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने किया कमाल
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Urfi Javed Latest Video: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का तो हर अंदाज जुदा है. उर्फी हमेशा अपने आउटफिट्स और एक्टिविटीज से फैंस का ध्यान खींचती हैं. उर्फी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल रहती हैं. एक्ट्रेस अपने आउटफिट से फैंस को चौंका देती हैं. लेकिन कपड़ों की अजीब डिजाइनिंग या छोटी साइज की वजह से उन्हें ट्रोल्स से खूब ताने भी सुनने पड़ते हैं. पर उर्फी को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता. अब उर्फी जावेद का एक और करतब आप लोगों के सामने है. एक्ट्रेस साड़ी पहन स्किपिंग करती नजर आ रही हैं.

साड़ी पहन उर्फी का कमाल

हाल ही में उर्फी जावेद ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे कलरफुल फ्लावर प्रिंटेड साड़ी में हैं. इसमें उनका अंदाज शानदार लग रहा है. साड़ी को उन्होंने पिंक कलर के ब्लाउज से कॉम्प्लिमेंट किया है. उर्फी का ये लुक तो शानदार है लेकिन इस लुक में वे जो करतब कर रही हैं वो देख आपकी आंखें खुली की खुली रह सकती हैं. हम सभी ने बचपन में रस्सी तो कूदी ही होगी. रस्सी कूदना कोई आसान काम नहीं है. इस दौरान पैर लड़खड़ा सकता है रस्सी में फंस सकता है और आदमी को चोट भी लग सकती है. इसलिए लोग ट्रैकशूट या कन्फर्टेबल ड्रेस में ही रस्सी कूदते हैं. 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

लेकिन उर्फी का ये वीडियो इसलिए खास है क्योंकि वे साड़ी और हील्स पहनकर रोप स्किपिंग करती नजर आ रही हैं. इस दौरान वे उत्साह से भरी नजर आ रही हैं और वे पर्फेक्टली रस्सी कूद रही हैं. ऐसा लग रहा है कि जैसे इसमें वे एक्स्पर्ट हैं. उर्फी का ये वीडियो भले ही काफी छोटा है लेकिन एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैंस तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बिग बॉस ओटीटी में आई थीं नजर

वीडियो शेयर करते हुए अभी सिर्फ 3 घंटे ही बीते हैं और इसे ढाई लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो के साथ उर्फी ने कैप्शन में लिखा- ''ओके, मैं साड़ी और हील्स में स्किपिंग कर सकती हूं. मैंने कर दिखाया.'' उर्फी ने इस दौरान मिनिमल मेकअप भी किया हुआ है. उन्हें फैंस से इस वीडियो पर काफी प्यार और सपोर्ट भी मिल रहा है. बता दें कि उर्फी जावेद को करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी से पॉपुलैरिटी मिली थी.

 

Advertisement
Advertisement