दर्शकों का चहेता द कपिल शर्मा शो एक बार फिर से फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. ये शो अगले महीने से ऑन एयर किया जा सकता है. शो को लेकर अभी से हाइप बननी शुरू हो गई है. शो की कास्ट भी अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए डिटेल्स साझा करती नजर आ रही है. शो में इस बार कुछ बदलाव भी हैं. कास्ट में सुदेश लहरी भी शामिल हो गए हैं. उनको लेकर फैंस के बीच अलग क्रेज देखने को मिल रहा है. हाल ही में शो का पहला टीजर भी जारी कर दिया गया है.
शो का पहला टीजर आउट
शो के ऑन एयर होने से पहले चैनल द्वारा एक टीजर वीडियो शेयर किया गया है. होस्ट कपिल शर्मा शो ने ये टीजर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कास्ट कैसे सीट कन्फर्म करती नजर आ रही है और काफी खुश लग रही है. इसके बाद कपिल शर्मा की एंट्री होती है और वे कहते हैं कि- हम सबकी शो में सीट कन्फर्म हो चुकी है. हम सभी ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है. अब आप लोग भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लीजिए और हमारे शो में अपनी सीट कन्फर्म कीजिए.
पूरी कास्ट हुई वैक्सिनेटेड
उन्होंने टीजर शेयर करने के साथ कमेंट करते हुए लिखा कि- #thekapilsharmashow का नया सीजन जल्द आ रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए आप @sonytvofficial से जुड़े रहें. 🙏 #tkss #happiness. बता दें कि कृष्णा अभिषेक समेत अन्य कास्ट मेंबर्स ने भी ये प्रोमो शेयर किया है. सभी शो के साथ फिर से जुड़ने को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
म्यूजिक वीडियो में न्यूड होकर नाचे हॉलीवुड सिंगर, इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल
अगस्त के महीने में शुरू होगा शो
बता दें कि द कपिल शर्मा शो सोनी टीवी पर ऑन एयर होगा. इस शो को अगस्त के महीने में शुरू किया जाएगा. फैंस भी काफी समय से शो के फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. मगर अभी भी ये एक बड़ा सवाल है कि क्या शो में ऑडियंस की एक बार फिर से वापसी हो रही है. पहले टीजर से तो पॉजिटिव क्लू मिल रही है मगर इसके बाद भी कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा सामने आया है कि शो के मेकर्स ऑडियंस को इनवाइट करने को लेकर असमंजस में हैं. अभी कोरोना वायरस की तीसरी लहर ने दस्तक नहीं दी है ऐसे में मेकर्स अपनी ओर से कोई चूक नहीं करना चाहते हैं.