scorecardresearch
 

जातिवाद मामले में हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया का स्वरा भास्कर ने किया सपोर्ट, कही ये बात

टीम ने भले ही गजब प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया हो, लेकिन टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवार के साथ हुए जातिगत भेदभाव का मामला सामने आया है. इसको लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट किया, जिस पर सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी. कई लोगों ने उन पर निशाना भी साधा. स्वरा भास्कर ने ओलंपिक कमेटी को लिखे एक लेटर को री-ट्वीट किया.

Advertisement
X
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वंदना के सपोर्ट में उतरीं स्वरा
  • एक्ट्रेस ने किया ट्वीट
  • वंदना हैं महिला हॉकी टीम का हिस्सा

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, ओलंपिक में टीम को कोई मेडल नहीं मिल सका, लेकिन सभी खिलाड़ी शानदार तरीके से लड़े और टीम को पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल तक पहुंचाया. टीम ने भले ही गजब प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया हो, लेकिन टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवार के साथ हुए जातिगत भेदभाव का मामला सामने आया है. इसको लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट किया, जिस पर सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी. कई लोगों ने उन पर निशाना भी साधा. स्वरा भास्कर ने ओलंपिक कमेटी को लिखे एक लेटर को री-ट्वीट किया.

यह है पूरा मामला

ट्विटर के वैरिफाइड हैंडल 'मिशन आंबेडकर' ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने ओलंपिक कमेटी को एक लेटर लिखा है. इस लेटर को ही स्वरा भास्कर ने री-ट्वीट किया. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कहा, ''हमें अपने साथी-नागरिकों और खिलाड़ियों की देखभाल करने के लिए ओलंपिक कमेटी की जरूरत नहीं होनी चाहिए. शर्मनाक है जो कुछ भी हुआ. #वंदनाकटारिया. हम एक बीमार समाज हैं.'' स्वरा भास्कर के ट्वीट पर विवाद छिड़ चुका है. कई यूजर्स ने उनपर जातिवादियों के समर्थन में आने का आरोप लगाया. 

एक यूजर ने ट्वीट किया, "स्वरा भास्कर को ओलंपिक कमेटी को हमारे लेटर पर आपत्ति है. जातिवाद के खिलाफ हमारी मांगी गई एकता से आपको क्या समस्या है? यह हमारे इनटर्नल मुद्दे पर कैसे हमला करता है? या यह आपकी फर्स्ट हैंड एकता का प्रूफ है?'' वहीं, ट्विटर पर निशाना बनने के बाद स्वरा भास्कर ने अपना पक्ष रखते हुए लिखा कि मुझे लगता है कि आप लोग मेरे ट्वीट को पूरी तरह से गलत समझ रहे हैं. मैं बस इतना कह रही हूं कि इसे इस तरह नहीं आना चाहिए था. आपको किसी अंतरराष्ट्रीय संगठन को पहले नहीं लिखना चाहिए. हमारी अपनी सरकार को यह सोचना चाहिए और वंदना को सपोर्ट करना चाहिए. बस.''

Advertisement

स्वरा भास्कर ने करवाया पुराने घर का मेकओवर, ढाई साल बाद हुईं शिफ्ट

एक अन्य यूजर को जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "रिलैक्स दोस्त! मेरे ट्वीट को दोबारा पढ़ें। मैंने 'आंतरिक मामला' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है. जो आप कहना चाहते हैं, उसे कहने के लिए मेरे ट्वीट को ट्विस्ट न करें.''

बता दें कि उत्तराखंड के रोशनाबाद इलाके से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जिसने वंदना के परिवार के खिलाफ जातिगत भेदभाव के नारे लगाए थे. वंदना कटारिया महिला हॉकी टीम का हिस्सा रहीं. टोक्यो ओलंपिक्स में टीम सेमीफाइनल में अर्जेनटीना से हार गई. बुधवार शाम वंदना कटारिया के घर के बाहर दो शख्स ने डांस किया और नारे लगाए, पुलिस स्टेशन ऑफिसर के मुताबिक यह बात सामने आई है.

मेल एक्टर्स से बेहतर काम, फिर भी फीस मिलती है कम, जानें क्या बोलीं कृति सेनन

जब वंदना के परिवार का एक सदस्य शोर सुनकर बाहर आया तो उन दोनों ने परिवार के बारे में बुरी चीजें कहनी शुरू कर दीं. दोनों का कहना था कि टीम इसलिए हारी है, क्योंकि उसमें जातिगत लोग शामिल थे. परिवार और दोनों शख्स के बीच तू-तू-मैं-मैं भी हुई. ऐसे में वंदना के भाई ने पुलिस कम्प्लेंट दर्ज कराना सही समझा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement