करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' में लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर कार्तिक आर्यन रिप्लेस किए जा चुके हैं. इस फिल्म की घोषणा साल 2018 में की गई थी. मनोरंजन जगत में आज दिनभर क्या कुछ हुआ खास? जानिए आज तक के इस स्पेशल फिल्म रैप में.
इंडियन आइडल में बाबा रामदेव का धमाल, जय भानुशाली को गोद में उठाया
इंडियन आइडल का हर सीजन हमेशा चर्चा में रहता है. इस बार भी शो सुर्खियों में बना हुआ है. शो का आना वाला एपिसोड्स भी स्पेशल बना हुआ है. शो में रामनवमी स्पेशल एपिसोड आने वाला है. इसमें योग गुरु बाबा रामदेव भी शिरकत करेंगे. बाबा राम की गेस्ट अपीरियंस वाला इस एपिसोड में खूब सारा धमाल होने वाला है.
अजय देवगन ला रहे कॉमेडी ड्रामा फिल्म, नाम होगा गोबर, जानें डिटेल्स
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर मिलकर एक कॉमेडी ड्रामा लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म का नाम गोबर रखा गया है. अजय देवगन फिल्म्स और रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने की तैयारी हो रही है. साथ ही उसकी कहानी में ताजगी और अनोखापन भी होगा.
टूटा करण-कार्तिक का 'दोस्ताना', दो साल बाद हुए फिल्म से बाहर
बॉलीवुड जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' में लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर कार्तिक आर्यन रिप्लेस किए जा चुके हैं. इस फिल्म की घोषणा साल 2018 में की गई थी. साल 2008 की हिट फिल्म का यह सीक्वल थी. इसमें प्रियंका चोपड़ा, जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. फिल्म के सीक्वल में दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी लीड रोल के लिए फाइनल की गई थीं. इसके अलावा न्यूकमर लक्ष्य भी इस फिल्म से बॉलीवुड जगत में कदम रखने वाले हैं.
फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर हुआ करते थे अनिल कपूर, वीडियो शेयर कर किया खुलासा
अनिल कपूर बॉलीवुड के सबसे फेमस और सफल एक्टर्स में से एक हैं. अपनी बढ़िया फिल्मों और कभी ना ढलने वाली जवानी की वजह से मशहूर हुए अनिल कपूर ने अब खुलासा किया है कि उनका बॉलीवुड करियर असल में कैसे शुरू हुआ था. अनिल ने ट्विटर पर एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें आप उन्हें डांस करते देख सकते हैं.
Vakeel Saab साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण को हुआ कोरोना, किया खुद को क्वारनटीन
कोरोना वायरस बढ़ते वक्त के साथ खतरनाक रूप लेता नजर आ रहा है. क्या एक्टर, क्या पॉलिटीशियन और क्या आम आदमी, इस वायरस का प्रकोप सभी झेल रहे हैं. अब साउथ इंडियन एक्टर पवन कल्याण भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक्टर-पॉलिटीशियन को लेकर कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि उनकी पार्टी के स्टाफ के कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद एक्टर ने खुद को क्वारनटीन कर लिया था. अब एक्टर खुद भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं जो सुपरस्टार के फैंस के लिए चिंता की बात है. वे डॉक्टर्स से संपर्क में हैं.