scorecardresearch
 

Vakeel Saab साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण को हुआ कोरोना, किया खुद को क्वारनटीन

साउथ इंडियन एक्टर पवन कल्याण भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक्टर-पॉलिटीशियन को लेकर कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि उनकी पार्टी के स्टाफ के कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद एक्टर ने खुद को क्वारनटीन कर लिया था. अब एक्टर खुद भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं जो सुपरस्टार के फैंस के लिए चिंता की बात है.

Advertisement
X
पवन कल्याण
पवन कल्याण

कोरोना वायरस बढ़ते वक्त के साथ खतरनाक रूप लेता नजर आ रहा है. क्या एक्टर, क्या पॉलिटीशियन और क्या आम आदमी, इस वायरस का प्रकोप सभी झेल रहे हैं. अब साउथ इंडियन एक्टर पवन कल्याण भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक्टर-पॉलिटीशियन को लेकर कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि उनकी पार्टी के स्टाफ के कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद एक्टर ने खुद को क्वारनटीन कर लिया था. अब एक्टर खुद भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं जो सुपरस्टार के फैंस के लिए चिंता की बात है. वे डॉक्टर्स से संपर्क में हैं. 

सउथ इंडस्ट्री समेत देशभर में पवन कल्याण के फैंस हैं. एक्टर भी अब कोरोना की चपेट में आ गए हैं. ताज्जुब की बात तो ये है कि इतनी सावधानी बरतने के बाद भी वे कोरोना संक्रमित होने से खुद को बचा नहीं सके. हाल ही में जनसेना पार्टी के प्रेसिडेंट पवन कल्याण के कुछ करीबी और स्टाफ मेंबर्स कोरोना संक्रमित पाए गए थे. ऐसे में एक्टर ने सावधानी बरतते हुए खुद को क्वारनटीन कर लिया था और वे लगातार डॉक्टर्स से संपर्क में भी थे. मगर आखिर एक्टर इतनी सावधानी बरतने के बाद भी कोरोना की चपेट में आ गए. सीने में जकड़न की शिकायत के बाद उन्होंने प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर्स से मश्वरा लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर की हालत स्थिर है.

पवन कल्याण
पवन कल्याण

बता दें कि एक्टर ने तिरुपति में पदयात्रा में हिस्सा लेने के बाद 3 अप्रैल को हैदराबाद वापसी की थी. उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. मगर इसके बाद एक्टर ने डॉक्टर्स की सलाह मानी थी और अपने फॉर्म हाउस में होम क्वारनटीन हो गए थे. हाल ही में एक्टर को हल्के फीवर की शिकायत हुई. इसके बाद फिर से एक्टर ने अपना कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके रिलेटिव और साउथ के दिग्गज एक्टर्स चिरंजीवी और राम चरण एक्टर पवन कल्याण को उनके फॉर्म हाउस पर ही हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. फिल्म प्रोड्यूसर नागा वामसी एक्टर की मदद में लगे हुए हैं और फॉर्म हाउस में हैं.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर इस समय अपनी फिल्म वकील साब को लेकर काफी चर्चा में हैं. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर ली है.

 

बॉलीवुड इंडस्ट्री भी कोरोना की चपेट में

बता दें कि देश में कोरोना से सबसे ज्यादा हालत खराब महाराष्ट्र की है. मुंबई में कई सारे बॉलीवुड स्टार्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. विक्की कौशल, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, अक्षय कुमार, आदित्य नारायण और गोविंदा समेत कई सारे स्टार्स कोरोना की चपेट में आए हुए हैं. इनमें से कुछ तो अब पूरी तरह स्वस्थ भी हो गए हैं. हाल ही में अक्षय कुमार और आलिया भट्ट के कोरोना निगेटिव होने की जानकारी भी सामने आ गई है. ऐसे में पवन कल्याण के फैंस भी यही चाहेंगे कि एक्टर जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं. 


 

Advertisement
Advertisement