scorecardresearch
 

Shraddha Murder Case: दिल दहला देंगी ये भयानक हत्याएं, कातिल ने इन क्राइम शो को देखकर बनाया था प्लान!

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला ने हत्या से जुड़े जो खुलासे किए हैं वो वीभत्स हैं. अपनी लिव इन पार्टनर का मर्डर करने के बाद आफताब ने उसकी बॉडी के 35 टुकड़े किए. और सारे टुकड़ों को अलग अलग कई बार में ठिकाने लगाया. पुलिस से आफताब ने कहा कि उसे एक सीरीज देखकर ये आईडिया आया. आपको बताते हैं ऐसे ही शोज के बारे में जिनका कनेक्शन रियल लाइफ हत्याओं से रहा.

Advertisement
X
वो शोज जो रियल लाइफ हत्याओं की वजह बने
वो शोज जो रियल लाइफ हत्याओं की वजह बने

दिल्ली में अपने पार्टनर के साथ लिव इन में रह रही श्रद्धा वॉकर की हत्या में ऐसे खुलासे हुए हैं, जिनकी कल्पना भर करने से किसी के रोंगटे खड़े हो जाएं. उसके अपने ही पार्टनर आफताब पूनावाला ने जिस क्रूरता भरे तरीके से उसकी हत्या की, उसकी डिटेल्स ने पूरे देश भर में लोगों को शॉक कर दिया है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकारते हुए आफताब ने जिस तरह के खुलासे किए हैं, उनके लिए भयानक शब्द भी शायद छोटा ही है. आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद उसकी बॉडी के 35 टुकड़े किए और अगले तीन महीने तक इन टुकड़ों को थोड़ा-थोड़ा कर महरौली के जंगल में फेंकता रहा. इसके साथ ही आफताब ने पुलिस को ये भी बताया कि बॉडी को इस तरह ठिकाने लगाने का आईडिया उसने अमेरिकन क्राइम ड्रामा शो 'डेक्सटर' (Dexter) से लिया था. 

अच्छे क्राइम ड्रामा शोज वैसे तो दर्शकों को बेहतरीन एंटरटेनमेंट देते हैं और स्क्रीन से चिपकाए रखते हैं. लेकिन कुछेक मौकों पर ये हिंसक अपराध करने वालों को इंस्पायर भी कर देते हैं. आइए आपको बताते हैं ऐसे शोज के बारे में जिनका कनेक्शन  असल जिंदगी में हुई भयानक हत्याओं से रहा:

Advertisement

ब्रेकिंग बैड (Breaking Bad) 

ब्रेकिंग बैड

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा 'ब्रेकिंग बैड' अपने आप में एक कल्ट है. फैन्स ने इस सीरीज के हर नए सीजन के लिए दिन दिन-गिन के इंतजार किया है. लेकिन 2016 में, टस्कनी में 50 साल के स्टेफानो ब्रिजी ने एक भयानक हत्या करने में इस शो से इंस्पिरेशन ली थी. 

ब्रिजी के पड़ोसियों ने उसके फ्लैट से आती असहनीय बदबू से परेशान होकर पुलिस में शिकायत की. पुलिस आई तो उन्हें ब्रिजी का बाथटब एसिड से भरा मिला और उसमें गले हुए मांस के टुकड़े तैर रहे थे. मामला खुलने पर पता चला कि ब्रिजी ने 59 साल के पुलिस ऑफिसर गॉर्डन सेम्पल को, गे डेटिंग ऐप के जरिए अपने घर बुलाया था और बेड में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी. यानी बाथटब में जो मांस के लोथड़े मिले, वो पुलिस ऑफिसर गॉर्डन की डेड बॉडी के अवशेष थे. ब्रिजी ने 'ब्रेकिंग बैड' से 'एसिड बाथ' टेक्निक का आईडिया लिया था. 

क्रिमिनल माइंडस (Criminal Minds)

क्रिमिनल माइंडस

जेफ्री हॉल एक 'वाइट सुप्रिमेसी' यानी गोरे लोगों के वर्चस्व की वकालत करने वाले व्यक्ति थे, जो यूएस-मेक्सिको बॉर्डर पर सक्रीय थे. अपने एक ग्रुप की मीटिंग के बाद हॉल लिविंग रूम में नैप ले रहे थे और इसी बीच उनकी गन, उनके 10 साल के बेटे जेफ्री के हाथ लग गई. जेफ्री ने अपने पिता को शूट कर दिया. रिपोर्ट्स बताती हैं, जेफ्री ने पुलिस को बताया कि उसने 'क्रिमिनल माइंडस' के एपिसोड में देखा था कि एक छोटे बच्चे को उसके एब्यूजिव पिता को शूट करने के लिए अरेस्ट नहीं किया गया था. इसलिए जेफ्री को लगा कि उसे भी अरेस्ट नहीं किया जाएगा. 
  

Advertisement

अमेरिकन हॉरर स्टोरी (American Horror Story)

अमेरिकन हॉरर स्टोरी

ऑस्ट्रेलिया में, 20 साल की ब्रिटनी जेड ड्वायर ने अपनी 22 साल की दोस्त बर्नाडेट बर्न्स के साथ मिलकर, अपने 81 साल के दादा की हत्या कर दी. दोनों का प्लान, जेड के दादा की जीवनभर की जमापूंजी 110,000 डॉलर्स चुराना था. हालांकि दोनों को पैसे नहीं मिले, फिर भी उन्होंने 1000 डॉलर्स, दो डिजिटल कैमरा और कुछ सिक्के जरूर चुरा लिए. कथित रूप से, जेड को 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी' देखकर मोटिवेशन मिला था. जेड के बचाव में दलील देते हुए उसके वकील ने कोर्ट में कहा, 'ये पॉपुलर सीरीज, अपराध और हत्या से इंसान के ऑब्सेशन और बुराई करने की क्षमता को दिखाती है.' 

डेक्सटर (Dexter)

डेक्सटर

शो का लीड किरदार डेक्सटर मॉर्गन दिन एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट था और रात में उन अपराधियों की खोजकर हत्या करता है, जो अदालतों से बहुत कम सजा में छूट गए. अपने विक्टिम की बॉडी ठिकाने लगाने के लिए डेक्सटर उन्हें कई टुकड़ों में काट कर, पत्थरों के वजन के साथ समंदर में फेंक देता था. 

दिल्ली को दहला देने वाले श्रद्धा मर्डर केस में, आरोपी आफताब ने इसी शो से अपनी लिव-इन पार्टनर का शव ठिकाने लगाने का इंस्पिरेशन लिया. कनाडा में एक फर्स्ट डिग्री मर्डर के आरोपी, फिल्ममेकर मार्क एंड्रू ट्विचेल के ट्रायल में भी कोर्ट ने 'डेक्सटर' कनेक्शन नोट किया था. अमेरिका में भी 'डेक्सटर' से ऑब्सेस्ड एक टीनेजर ने अपनी 17 साल की गर्लफ्रेंड की निर्मम हत्या कर दी थी. 

Advertisement

मेगन वांट्स अ मिलियनेयर (Megan Wants A Millionaire)

मेगन वांट्स अ मिलियनेयर

कंटेस्टेंट्स के अंदर की क्रेजीनेस के लिए पॉपुलर और विवादित ये रियलिटी डेटिंग शो, अपने एक कंटेस्टेंट के अपराध के बाद सुर्खियों में आ गया था. इस शो में 17 सिंगल लड़के, अमेरिकन मॉडल मेगन हॉजरमैन का प्यार पाने के लिए कम्पीट करते थे. शो में आने की शर्त थी कि आपकी नेटवर्थ कम से कम एक मिलियन डॉलर होनी चाहिए. 

2009 में इस शो से बाहर हुए एलेग्जेंडर जेनकिंस ने एक पूर्व स्विमसूट मॉडल जैस्मिन फिओर से शादी की. हालांकि कुछ हफ्तों में ही ये शादी टूट गई और 15 अगस्त को एक कूड़ेदान में पड़े सूटकेस में जैस्मिन की लाश मिली. रिपोर्ट्स बताती हैं कि जैस्मिन का बॉडी का हाल इतना बुरा था कि उनके ब्रेस्ट इम्प्लांट के सीरियल नंबर से ही उनकी पहचान हो सकी. 
   
द जेनी जेन्स शो (The Jenny Jones Show)

द जेनी जेन्स शो

1990s में आया ये शो भी अपने अपमानजनक कंटेंट के लिए जाना जाता था. इसके एक एपिसोड 'सेम सेक्स सीक्रेट क्रशेज' में, अपनी गे पहचान रिवील कर चुके स्कॉट एमेडोर ने बताया कि उन्हें उनके दोस्त जोनाथन श्मिट्ज पर क्रश है. शो पर जोनाथन ये सोच कर आए कि उनका इंतजार एक महिला कर रही है.

Advertisement

शो पर तो स्कॉट को देखकर और पूरा मामला जानने के बाद जोनाथन ने कुछ नहीं कहा. लेकिन 3 दिन बाद स्कॉट से एक सेक्सुअल नोट मिलने के बाद जोनाथन घर से निकले, एक शॉटगन खरीदी और जा कर सीधा उनकी हत्या कर दी. लेकिन वापिस लौटते हुए गैस स्टेशन पर रुककर जोनाथन ने 911 पर कॉल की और सरेंडर कर दिया. 
  
द जेरी स्प्रिंगर शो (The Jerry Springer Show)

द जेरी स्प्रिंगर शो

शो का फॉर्मेट ही यही था कि स्क्रीन पर जोरदार बहस या हाथापाई हो जाने तक एक टॉपिक उठा लिया जाता था, जिसे अंत में होस्ट स्प्रिंगर और उनकी सिक्यूरिटी टीम छुड़वाती थी. साल 2000 के एक एपिसोड में बात शो से निकल के रियल लाइफ में आ गई. राल्फ जर्गेन-पैनित्ज और उनकी पत्नी एलीनॉर ने, राल्फ की पूर्व पत्नी नैन्सी को शो पर ही बताया कि उन्होंने शादी कर ली है. तीनों में लड़ाई शुरू हो गई, फैन्स को लगा कि ये तो शो चल रहा है. लेकिन ये एपिसोड ऑन-एयर होने के बाद कुछ ही दिनों बाद नैन्सी की एक फ्रेंड को उनकी बॉडी मिली और देखकर लग रहा था कि उनकी बुरी तरह पिटाई की गई है. 

रिपोर्ट्स बताती हैं कि जब इन तीनों का एपिसोड ऑन एयर था तब नैन्सी, राल्फ और एलीनॉर के घर पहुंच गई थीं और फिर से लड़ाई शुरू हो गई थी. राल्फ को इस मामले में सेकंड डिग्री मर्डर का दोषी पाया गया और उसे उम्र कैद की सजा हुई.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement