राज कुंद्रा पर सोशल मीडिया यूजर्स हमेशा ही हावी रहते हैं. इस बार भी ट्रोल्स ने उन्हें घेर लिया और पूछा- आप और शिल्पा साथ में हैं या ये बस दिखावा है? इसका जवाब दिए बिना राज कुंद्रा रह नहीं पाए. वहीं सुष्मिता के परिवार में फिर से तनाव के बादल घिर गए हैं. भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. देखें हमारे आज के फिल्म रैप में एंटरटेनमेंट जगत की सभी बड़ी खबरें.
उर्फी जावेद को मिला स्टाफ से धोखा, लगा लाखों का चूना, एक्ट्रेस ने किया रिवील
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने बताया कि वह भी ठगी का शिकार हो चुकी हैं. एक स्टाफ मेंबर ने उनसे लाखों रुपये ले लिए और फिर वापस भी नहीं किए. उर्फी जावेद इसके लिए पूरी तरह खुद को जिम्मेदार मानती हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि यह उनकी गलती रही कि उन्होंने उस व्यक्ति पर इतना भरोसा किया. पुलिस में एक्ट्रेस ने उसके खिलाफ कम्प्लेंट भी नहीं की, क्योंकि वह काफी करीबी थीं.
Janhvi Kapoor ने झेला मेंटल ट्रॉमा, खाई दवाइयां, Mili के शूट के दौरान पड़ी बीमार
स्टार किड जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने करियर के पीक पर हैं. पिछले कुछ समय से अलग-अलग तरह के कैरेक्टर्स पर काम कर रही जाह्नवी एक्टिंग की दुनिया में एक अलग पहचान बना चुकी है. आने वाली फिल्म मिली में भी एक्ट्रेस दमदार रोल में नजर आ रही हैं. फ्रिजर में बंद एक लड़की कैसे उस मुश्किल सिचुएशन से बाहर निकलती है. जाह्नवी ने बताया कि इस रोल के लिए उन्हें एक मेंटल ट्रॉमा से गुजरना पड़ा था.
शिल्पा शेट्टी और आप साथ हैं? अब भी पोर्न का बिजनेस करते हो? राज कुंद्रा ने ट्रोल्स को दिया जवाब
जबसे शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा का नाम पोर्नोग्राफी केस में आया, तभी से कपल के रिश्ते पर लोग कमेंट करते रहे हैं. यहां तक कि शिल्पा और राज के तलाक की अफवाह भी सर्कुलेट हुई थी. राज कुंद्रा और शिल्पा ने इन चर्चाओं पर चुप्पी साधी रखी. पर लगता है शादी पर होने वाले कमेंट्स से राज कुंद्रा थक चुके हैं. तभी तो उन्होंने ट्रोलर के ट्वीट का जवाब दिया है.
सुष्मिता सेन के भाई Rajeev Sen ने पत्नी को प्रेग्नेंसी के दौरान दिया था धोखा! Charu Asopa ने खोली पोल
सेलेब्रिटी कपल राजीव सेन और चारु असोपा की शादी टूटने की कगार पर है. 2019 में उनकी शादी हुई. पर वे कभी हैप्पिली मैरिड कपल नहीं रहे. उनकी एक बेटी भी है जो एक साल की हो गई है. राजीव और चारु ने बेटी की खातिर एक होने की कई दफा कोशिश की, मगर दोनों चाहकर भी अपनी शादी नहीं बचा पाए. वे तलाक लेने वाले हैं. इन दिनों राजीव और चारु एक दूसरे को एक्सपोज करने में लगे हैं.
साजिद खान को छोड़कर आपस में भिड़ी राखी सावंत-शर्लिन, बनाया मजाक
फिल्ममेकर साजिद खान जबसे रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में गए हैं, तभी से उनपर लगे मीटू के आरोप पर मीडिया में बात होती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ पुलिस में केस भी दर्ज कराया है. शर्लिन चोपड़ा लगातार साजिद खान पर आरोप लगा रही हैं कि फिल्ममेकर ने उन्हें होटल के रूम में बुलाकर उनके साथ खराब चीजें करने की कोशिश कीं. 17 साल बाद जाकर शर्लिन चोपड़ा ने हिम्मत जुटाई और उन्होंने पुलिस में साजिद के खिलाफ केस दर्ज कराया.