बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया के बाहर दो साल पहले विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो कार पाई गई थी. अब मायानगरी की बॉलीवुड इस टॉपिक पर एक सनसनीखेज और रोमांचक वेब सीरीज बनाने जा रही है. कई मेकर्स इस स्टोरी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
एंटीलिया के बाहर विस्फोटक लदी गाड़ियों के पाए जाने पर दो पत्रकार संजय सिंह और राकेश त्रिवेदी ने एक बहुचर्चित किताब लिखी, जिसका शीर्षक 'CIU: क्रिमिनल्स इन यूनिफॉर्म' है. इसे दुनिया भर में फेमस पब्लिशर हार्पर कॉलिंस ने पब्लिश किया है. हालांकि इसे एक काल्पनिक कहानी बताई जा रही है. जाहिर है पब्लिशर शायद कानूनी अड़चन से दूर रहना चाहते हैं, लेकिन असल में यह कहानी शुरुआत से लेकर अंत तक आपको इशारा दे देती है कि ये किस घटना पर आधारित है.
CIU के ऑडियो-विजुआल राइट्स के लिए करार
अब 'बॉम्बे स्टेंसिल' नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी ने 'हार्पर कॉलिंस' के साथ किताब के ऑडियो विजुअल राइट्स के लिए एक करार तय कर लिया है, जिसके तहत वे CIU: क्रिमिनल्स इन यूनिफॉर्म' पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज बनाना चाहते हैं. हार्पर कॉलिंस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बारे में जानकारी दी.
अमिताभ बच्चन - अजय देवगन स्टार्टर मूवी 'रनवे 34' और 'खुदा हाफिज चैप्टर 2' के सह-निर्माता कंपनी बॉम्बे स्टैंसिल इस कंटेंट को लेकर एक प्रॉमिनेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत कर रहे हैं. बॉम्बे स्टैंसिल के दुष्यंत सिंह को बारोट हाउस (2019), परछाई: घोस्ट स्टोरीज बाय रस्किन बॉन्ड (2019) और अभय (2019) की रचनात्मक टीम का हिस्सा होने के लिए भी जाना जाता है. निर्माता हसनैन हुसैनी और दुष्यंत सिंह इस वेब सीरीज के लिए एक मशहूर फिल्म निर्माता को भी लॉक करने की प्रक्रिया में हैं.
प्रोड्यूसर्स ने कहा..
"CIU की कहानी कई रहस्यों से भरी है. कई ट्विस्ट और टर्न के साथ यह एक रोमांच से भरपूर स्टोरी है. इसमें लेखक के खोजी पत्रकारिता में समृद्ध अनुभव का योगदान अहम है. हम इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. जल्द ही हम एक मशहूर ओटीटी प्लेटफार्म और एक अनुभवी डायरेक्टर के जुड़ने का भी ऐलान करेंगे."
25 फरवरी 2021 की शाम मुकेश अंबानी के आलीशान घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी स्कॉर्पियो कार मिलने और फिर मनसुख हिरन की हत्या की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.
एनआईए इस घटना के दो साल बाद भी अब तक इस बात का खुलासा नहीं कर पाई है कि एंटीलिया के सामने विस्फोटक लदी कार खड़ी करने के पीछे सचिन वाझे और दूसरे अन्य आरोपियों का आखिर मकसद क्या था? क्या सचिन वाझे इस पूरी साजिश का वाकई मास्टरमाइंड है या सिर्फ एक प्यादा ? इन सारे सवालों के बीच ओटीटी प्लेटफार्म पर जल्द ही आनेवाली वेब सीरीज यकीनन दर्शकों के लिए रोमांच और मनोरंजन से भरपूर कहानी हो सकती है.