बुधवार के दिन फिल्म रैप में पढ़ें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सलमान खान ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई उन्हें जान से मारना चाहता है, उससे उनकी फैमिली को भी खतरा है. सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट फाइल की है. इसमें सलमान खान के दिए गए बयान को भी शामिल किया गया है. वहीं, जाह्नवी कपूर की हाल ही में तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. हालांकि अब वो ठीक हैं. जाह्नवी ने बताया कि मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन शुरू होने से पहले से ही मुझे कोई छुट्टी नहीं मिली है. मैं लगातार ट्रैवल कर रही थी.
26 की उम्र में 3 फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं Avika Gor, कान्स फिल्म फेस्टिवल के बताए सीक्रेट
टीवी की छोटी आनंदी के नाम से फेमस एक्ट्रेस अविका गौर घर-घर में जानी जाती हैं. 'बालिका वधू' टीवी शो में काम करने के बाद अविका को इंडस्ट्री में अलग पहचान मिली थी. छोटी-सी उम्र में फेम पाने के बाद एक्ट्रेस ने 'ससुराल सिमर का' सीरियल में काम किया. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में काम की शुरुआत की. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि 26 साल की अविका अभी तक तीन फिल्में भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, दूसरे इंडियन सिलेब्रिटीज से पहले वो फेमस कान्स फिल्म फेस्टिवल भी घूमकर आ चुकी हैं.
Salman Khan Firing Case: सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में 14 अप्रैल की सुबह गन फायरिंग हुई थी. इस मामले को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की थी. सलमान खान को सालों पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी थी. फायरिंग करने वाले अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे, उन्होंने सलमान के घर के बाहर कुछ राउंड फायरिंग की और फिर वहां से भाग गए. बाद में मुंबई पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ा था. मामले को लेकर सुपरस्टार सलमान खान की स्टेटमेंट भी पुलिस ने रिकॉर्ड की थी, जो अब आजतक के हाथ लगी है.
'ऐसा लगा पैरालाइज हो गई हूं', कैसे बिगड़ी जाह्नवी की हालत? डॉक्टर्स रिपोर्ट देखकर हैरान
जाह्नवी कपूर की हाल ही में तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. हालांकि अब वो ठीक हैं. एक्ट्रेस को फूड पॉइजनिंग की शिकायत बताई गई थी. लेकिन अचानक उनकी हालत इतनी कैसे बिगडी कि तीन दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा. इसका जवाब जाह्नवी ने खुद दिया. टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी बोलीं- मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन शुरू होने से पहले से ही मुझे कोई छुट्टी नहीं मिली है. मैं लगातार ट्रैवल कर रही थी. मैंने तीन गाने शूट किए और अब मैं अपने चौथे गाने की तैयारी कर रही हूं. मैंने ये सब एक महीने में किया और इस दौरान मैंने बहुत सारे बाकी काम भी किए.
अंबानी वेडिंग में अर्जुन कपूर के पीछे पड़ा ये विदेशी मेहमान, एयरपोर्ट तक किया पीछा
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड शादी में अर्जुन कपूर हैरेसमेंट का शिकार हुए थे, ये हैरान कर देने वाला किस्सा एक यूएस इंफ्लुएंसर ने बताया है. अमेरिका की पॉपुलर इंफ्लुएंसर Julia Chafe अंबानी वेडिंग अपने पति Bruno borderline के साथ पहुंची थीं. जूलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि उनके पति ब्रूनो ने अर्जुन कपूर को एक नहीं दो से तीन बार हैरेस किया. हालांकि ये एक फन वीडियो था.
कोबरा कांड: एल्विश ने ED को दिए गोलमोल जवाब, कभी साधी चुप्पी, फिर हो सकती है पूछताछ
यूट्यूबर एल्विश यादव लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से वो लाइमलाइट में हैं. लेकिन कंट्रोवर्सी तब हुई जब उनका नाम कोबरा कांड में आया. एल्विश से मंगलवार को सांपों के जहर की सप्लाई मामले में 8 घंटे पूछताछ हुई. लखनऊ दफ्तर में ED ने एल्विश से उनके बैंक खातों, विदेश यात्राओं, आयकर रिटर्न, लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर सवाल किए.
3 बच्चों की मां है वो एक्ट्रेस, जिसे कहते थे दिव्या भारती की हमशक्ल, छोड़ी इंडस्ट्री
90 के दशक में एक्ट्रेस रंभा का अपना जलवा था. सलमान खान से लेकर गोविंदा जैसे टॉप एक्टर्स संग उन्हें पर्दे पर रोमांस करते देखा जाता था.