scorecardresearch
 

Film Wrap: सलमान खान को सबक सिखाएंगी कशिश! बिपाशा-करण के बेतुके डिमांड्स से परेशान थे मीका

सोमवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ. बिग बॉस कंटेस्टेंट कशिश कपूर सलमान खान की डांट और इग्नोरेंस से इतनी गुस्सा हुईं कि उन्हें सबक सिखाने की बात कह डाली. वहीं मीका सिंह ने बताया कि उन्होंने फिल्मे प्रोड्यूस करना बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की वजह से छोड़ा था. पति पत्नी होकर उनके नखरे इतने थे कि मीका उसे हैंडल नहीं कर पाए.

Advertisement
X
फिल्म रैप: सलमान खान, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर
फिल्म रैप: सलमान खान, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर

सोमवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ. बिग बॉस कंटेस्टेंट कशिश कपूर सलमान खान की डांट और इग्नोरेंस से इतनी गुस्सा हुईं कि उन्हें सबक सिखाने की बात कह डाली. वहीं मीका सिंह ने बताया कि उन्होंने फिल्मे प्रोड्यूस करना बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की वजह से छोड़ा था. पति पत्नी होकर उनके नखरे इतने थे कि मीका उसे हैंडल नहीं कर पाए. पढ़ें एंटरटेनमेंट जगत की और भी बड़ी खबरें...

वरुण धवन को अगला सुपरस्टार बनाने चले थे एटली, एक ही वीकेंड में 'बेबी जॉन' ने तोड़ा दम, 'पुष्पा 2' ने मारी बाजी

शाहरुख खान के साथ 'जवान' जैसी तगड़ी ब्लॉकबस्टर डिलीवर करने वाले फिल्ममेकर एटली की नई फिल्म 'बेबी जॉन' के लिए जनता की एक्साइटमेंट बहुत जोरदार बनी हुई थी. वरुण धवन स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से जनता को लगने लगा था कि ये धमाकेदार ब्लॉकबस्टर होने वाली है. मगर क्रिसमस के दिन रिलीज हुई 'बेबी जॉन' जनता को बिल्कुल भी नहीं भाई.

कल्कि यूनिवर्स से जुड़ेंगे महेश बाबू, निभाएंगे श्रीकृष्ण का किरदार? डायरेक्टर ने किया खुलासा 

नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार थी जब तक कि पुष्पा 2 द रूल का जादू नहीं चला था. अब प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म कल्कि के सीक्वल की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. कहा जा रहा है कि नेक्स्ट पार्ट में साउथ सेंसेशन महेश बाबू की एंट्री होने वाली है. चर्चा है कि महेश फिल्म में भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाते दिखेंगे. इस पर अब फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने जवाब दिया है. 

Advertisement

सलमान खान को सबक सिखाएंगी कशिश, बोलीं- मुझे इग्नोर किया गया, मेरा अपमान है ये

बीते वीकेंड का वार में कशिश कपूर और अविनाश मिश्रा की फ्लर्टिंग का मुद्दा उठा. सलमान ने एक्ट्रेस पर अविनाश संग एंगल क्रिएट करने का आरोप लगाया. कशिश ने अपनी बात सलमान के सामने रखने की कोशिश भी की. लेकिन दबंग खान कुछ सुनने के मूड में नहीं थे. उन्होंने कशिश का पक्ष नहीं सुना. इससे फ्रस्टेट होकर एक्ट्रेस ने सलमान को गुस्से में रिएक्ट किया. कशिश की ये हरकत दबंग खान को अच्छी नहीं लगी. उन्होंने साफ कहा- मेरे साथ ये मत करना.

'न किस-न बेड शेयर करेंगे, कैसे पति-पत्नी हैं बिपाशा-करण', जब डिमांड सुनकर बोले थे मीका

सिंगर मीका सिंह ने एक वक्त डेंजरस फिल्म से प्रोडक्शन लाइन में कदम रखा था. हालांकि बीच शूटिंग हालात ऐसे बने कि उन्हें क्विट करना पड़ा. मीका ने इसकी वजह एक्टर कपल बिपाशा बसू और करण सिंह ग्रोवर को बताया. सिंगर ने कहा कि इनकी वजह से उन्होंने फिल्म मेकिंग छोड़ दी थी. मीका ने बताया कि उन्होंने करण और एक न्यू कमर एक्ट्रेस के साथ लो बजट फिल्म प्लान की थी, लेकिन बीच में बिपाशा ने एंट्री ली और सेम कॉस्ट में इसे साइन किया.

मुकेश खन्ना की वजह से छोड़ा था 'शक्तिमान'? एक्ट्रेस को है पछतावा, मांगी फैंस से माफी

Advertisement

आइकॉनिक शो शक्तिमान की शुरुआत मुकेश खन्ना और किटू गिडवानी की जोड़ी से हुई थी लेकिन एक्ट्रेस ने इसे शुरुआत में ही छोड़ दिया था. सालों बाद किटू ने माना कि वो इस फैसले को रिग्रेट करती हैं. सिद्धार्थ कनन से बातचीत में किटू ने बताया कि क्या उनके शो छोड़ने की वजह मुकेश खन्ना थे? किटू ने कहा- हमने शक्तिमान की शूटिंग कहां-कहां नहीं की. डरावने लोकेशन्स होते थे. पता नहीं क्या-क्या आइडिया था, जब आप जवान होते हैं, आपके ख्वाब रहते हैं.

जब फिल्म का प्रमोशन करते हुए वैनिटी में रोने लगी थीं कृति सेनन, बोलीं- बस अब नहीं बची ताकत

बॉलीवुड में फिल्मों की रिलीज जब नजदीक आती है तब एक्टर्स के ऊपर उसे प्रमोट करने का दबाव बढ़ जाता है. एक्टर्स अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए दिन-रात लगे रहते हैं. ये काम आसान नहीं होता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी अपनी फिल्मों को प्रमोट करते समय होने वाली परेशानियों के बारे में बताया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement