scorecardresearch
 

'सलार' का सबसे बड़ा राज यंग सिंगर ने खोल दिया, प्रभास की फिल्म में नजर आएंगे यश!

प्रभास की अगली फिल्म 'सलार' को लेकर जनता में बहुत एक्साइटमेंट है. इस फिल्म में वो 'KGF' फ्रैंचाइजी डायरेक्ट करने वाले प्रशांत नील के साथ काम कर रहे हैं. प्रशांत ने हाल ही में कन्फर्म किया था कि 'सलार' का KGF यूनिवर्स से कोई कनेक्शन नहीं है. लेकिन फिल्म की एक सिंगर का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
प्रभास और यश
प्रभास और यश

पैन इंडिया स्टार प्रभास की अगली फिल्म 'सलार' का इंतजार जनता बेसब्री से कर रही है. कई बार रिलीज डेट टलने के बाद भी ऑडियंस 'सलार' के लिए पलकें बिछाए बैठी है. इसकी सबसे बड़ी वजह हैं फिल्म के डायरेक्टर. 'सलार' को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने इससे पहले इंडियन सिनेमा को 'KGF' फ्रैंचाइजी जैसी दो धमाकेदार फिल्में दी हैं. 

रॉकिंग स्टार यश को लीड में लेकर प्रशांत ने जिस तरह का यूनिवर्स तैयार किया, उसका असर जनता के दिमाग से शायद ही कभी उतरे. इसलिए सिनेमा फैन्स मानकर चल रहे हैं कि प्रभास के साथ उनका हाथ मिलाना बड़े पर्दे के लिए एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आएगा. 'सलार' के विजुअल्स भी बहुत उसी तरह डार्क हैं जैसे 'KGF' में थे. और डायरेक्टर सेम होने की वजह से फैन्स में शुरू से ही ये जिज्ञासा है कि क्या दोनों फिल्में एक ही यूनिवर्स में हैं? 

'सलार' के टीजर में कुछेक सीन्स ऐसे लग रहे थे जैसे यश की फिल्म में थे. यहां से दोनों फिल्मों में कनेक्शन की बात को और बल मिला. हालांकि डायरेक्टर प्रशांत नील ने हाल ही में एक इंटरव्यू देते हुए ये कहा था कि 'सलार' एक स्टैंडअलोन फिल्म है और इसका 'KGF' से कोई कनेक्शन नहीं है. लेकिन अब फिल्म की एक यंग सिंगर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शायद 'सलार' का सबसे बड़ा राज खोल दिया है. 

Advertisement

सिंगर ने लिया यश का नाम 
यंग सिंगर तीर्था सुभाष ने हाल ही केरल में एक सिंगिंग कम्पटीशन जीता है. इस जीत के बाद तीर्था मीडिया से बात कर रही थीं. अपने प्लेबैक करियर के बारे में बात करते हुए तीर्था ने बड़े कैजुअल अंदाज में कहा, 'मुझे सलार नामा की एक फिल्म में, तीन भाषाओं में गाने का मौका मिला है, जिसमें प्रभास अंकल, यश अंकल और पृथ्वीराज अंकल काम कर रहे हैं.' तीर्था का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. 

यश के नाम पर क्यों चुप हैं प्रशांत नील?
बड़ी फिल्मों में बड़े कैमियो को लेकर आकर इस तरह के राज दबाए जाते हैं ताकि बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखने का थ्रिल बना रहे. प्रशांत नील का स्टेटमेंट कि फिल्म में यश नहीं हैं, इसी टाइप का हो सकता है. 'KGF चैप्टर 2' की रिलीज से पहले जब प्रशांत से पूछा गया था कि क्या वो इस यूनिवर्स को और आगे ले जाएंगे तो उन्होंने इनकर किया था. 

हालांकि, जब बड़े पर्दे पर फिल्म के अंत में दर्शकों ने 'KGF 3' की अनाउंसमेंट देखी तो ये एक बहुत धांसू सरप्राइज था. अब प्रशांत खुद भी कन्फर्म कर चुके हैं कि सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ अपनी फिल्म के बाद वो 'KGF 3' पर काम करेंगे. इसे में कोई बड़ी बात नहीं होगी अगर 'सलार' भी प्रशांत नील के KGF यूनिवर्स से जुड़ी हुई निकले. फैन्स के लिए इससे बड़ी खुशी भला और क्या होगी! जनता को ये सरप्राइज मिलता है या नहीं ये 22 दिसंबर को थिएटर्स में पता चल जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement