scorecardresearch
 

सैफ के घर से ऐसे भागा था कमरे में बंद शरीफुल, 4 मेल नौकरों पर भी नया खुलासा

सैफ अली खान बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग में 11वें और 12वें फ्लोर के डुप्लेक्स फ्लैट में रहते हैं. शरीफुल बिल्डिंग के पिछले गेट से एंट्री की थी. बिल्डिंग के दो सीसीटीवी फुटेज में उसे देखा गया था. एक में वह नंगे पांव सीढ़ियों से चढ़ते हुए देखा गया था. उसकी पीठ पर ब्लैक कलर का एक बैग था और चेहरा कपड़े से कवर था.

Advertisement
X
सैफ अली खान के हमलावर मो. शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार किया. (PTI Photo)
सैफ अली खान के हमलावर मो. शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार किया. (PTI Photo)

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हुए हमले को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. मुंबई पुलिस के मुताबिक जब सैफ पर हमला हुआ, उस समय उनके घर में कुल 7 हाउस हेल्प मौजूद थे. इनमें से तीन फीमेल और चार मेल थे. हमलावर ने जब सैफ पर चाकू से हमला किया तो तीनों महिला हाउस हेल्प चिल्लाने लगीं. उनकी चीखें सुनकर तीनों मेल हाउस हेल्प डर गए, घर में छिप गए. अगर उन चारों ने हिम्मत दिखाई होती तो हमलावर को काबू में कर सकते थे.
 
मुंबई पुलिस ने 72 घंटे ताबड़तोड़ सर्च ऑपरेशन चलाकर हमलावर को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई. वह बांग्लादेश का नागरिक है और अवैध रूप से मुंबई में रह रहा था. अदालत ने पुलिस को उसकी 5 दिन की कस्टडी दी है. आरोपी शरीफुल को महिला कर्मियों ने किसी तरह बाहर से कमरे में बंद कर दिया. बता दें कि शरीफुल ने 16 जनवरी को तड़के 2 बजे के आसपास सैफ के बांद्रा स्थित घर में घुसपैठ की थी.

यह भी पढ़ें: खून से लथपथ सैफ की मदद करने वाले ऑटो ड्राइवर को इनाम में मिले इतने रुपये

बाथरूम के रास्ते घर में घुसा था हमलावर

वह 10वीं मंजिल तक सीढ़ियां चढ़कर पहुंचा था और उसके बाद डक्ट पाइप का उपयोग करके इलैक्ट्रॉनिक फ्लोर पर चढ़ गया. फिर सैफ और करीना के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में मौजूद बाथरूम में घुस गया, क्योंकि बाथरूम के वेंटिलेशन एरिया में ग्रिल नहीं लगी थी. वह चुपचाप बाथरूम से कमरे में एंटर हो गया. सैफ पर हमले के बाद जब तीन महिला हाउस हेल्प ने शरीफुल को कमरे के अंदर बंद कर दिया गया, तो वह फिर से बाथरूम के अंदर गया और  वेंटिनेशन एरिया से निकलकर तीसरी मंजिल पर पहुंच गया और सीढ़ियों से नीचे उतर गया. 

बता दें कि सैफ अली खान बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग में 11वें और 12वें फ्लोर के डुप्लेक्स फ्लैट में रहते हैं. शरीफुल बिल्डिंग के पिछले गेट से एंट्री की थी. बिल्डिंग के दो सीसीटीवी फुटेज में उसे देखा गया था. एक में वह नंगे पांव सीढ़ियों से चढ़ते हुए देखा गया था. उसकी पीठ पर ब्लैक कलर का एक बैग था और चेहरा कपड़े से कवर था. दूसरे सीसीटीवी में वह तेजी से नीचे उतरते हुए दिखा. इस दौरान उसने जूते पहन रखे थे, पीठ पर वही बैग लाद रखा था और चेहरे पर कवर नहीं था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'सभी बांग्लादेशियों को हटा देना चाहिए', देखें सैफ मामले पर ऐसा क्योें बोले संजय राउत

सैफ अली खान के शरीर पर चाकू के 6 घाव

सैफ के बेटे जहांगीर की नैनी अरिमिया फिलिप्स ने मुंबई पुलिस में जो बयान दर्ज कराया है, उसके मुताबिक हमलावर जहांगीर के कमरे में था. उसे देखकर अरिमिया ने चिल्ला दिया, सैफ और करीना दौड़कर अपने कमरे से जहांगीर के बेडरूम की तरफ आए. सैफ ने हमलावर की ओर चार्ज किया, तभी उसने चाकू से हमला शुरू कर दिया. तब तक अन्य महिला हाउस हेल्प भी वहां पहुंच गईं और सबने मिलकर हमलावर को कमरे में बंद कर दिया. सैफ की गर्दन, हाथ और पीठ में चाकू से छह गंभीर चोटें आई थीं. लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी करने पड़ी.  वह खतरे से बाहर हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement