बॉडीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan), मुंबई की लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं. 16 जनवरी की रात सैफ पर उनके घर के अंदर एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें उन्हें कई गहरी चोटें आई हैं. महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार ने गुरुवार को कहा कि अभिनेता सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में चाकू से किए गए हमले में घायल होने के बाद पांच घंटे की सर्जरी से गुजरना पड़ा और उन्हें आराम की जरूरत है.

सैफ अली खान के शरीर में धारदार हथियार हेक्सा ब्लेड का एक छोटा सा हिस्सा घुस गया था, जिसे ऑपरेशन के दौरान निकाल दिया गया था. उस हेक्सा ब्लेड के छोटे से हिस्से को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
अस्पताल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, बांद्रा पश्चिम से बीजेपी विधायक शेलार ने कहा, "सैफ को चाकू के 6 घाव लगे और उसकी पांच घंटे की सर्जरी हुई. उन्हें आराम की जरूरत है. हमें यह तय करना चाहिए कि परिवार आघात और सदमे से उबर जाए. घटना पर राजनीति करना अनुचित है."
शेलार ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से घटना के बारे में चर्चा की है, जिन्होंने उन्हें बताया कि अपराधी को पकड़ने के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं.
महाराष्ट्र के संस्कृति मंत्री ने कहा, "घटना गंभीर है. मैंने पुलिस को लोगों की भावनाओं से अवगत करा दिया है, जो चाहते हैं कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए."
यह भी पढ़ें: हमलावर को किसने भगाया, अटैक का मकसद क्या... सैफ अली खान केस में अब तक नहीं मिले 5 सवालों के जवाब
सैफ-करीना के बच्चों के कमरे तक कैसे पहुंचा आरोपी?
सैफ अली खान का हंसता खेलता परिवार. परिवार में मुख्य रूप से 54 साल के सैफ, 44 साल की करीना कपूर, 8 साल का बड़ा बेटा तैमूर, 3 साल का छोटा बेटा जेह है. परिवार जिसकी खुशियां अपनेपन की चहचहाहट के साथ आए दिन वायरल वीडियो की शक्ल में दिखती रहती हैं. कभी कोई जश्न मनाते. कभी तैमूर या जेह की फिक्र करते पिता सैफ या मां करीना कपूर नजर आते हैं. लेकिन क्या सैफ के इस परिवार को गुरुवार देर रात दो बजे किसी की नजर लग गई? आखिर सैफ अली खान के बच्चों के कमरे में वो हमलावर क्यों पहुंचा था? क्या बच्चों को बचाने में सैफ अली खान को अपनी जान पर खेलना पड़ा?
यह भी पढ़ें: सैफ पर हमले से परेशान तैमूर की Ex नैनी, जेह की सताई चिंता, बोलीं- बच्चे डर गए होंगे
केयरटेकर ने बयां की वारदात की रात की पूरी कहानी
जेह की केयरटेकर लीमा की तरफ से दर्ज कराई गई FIR में वारदात की रात की पूरी कहनी है. इसके मुताबिक गुरुवार रात 2 बजे नौकरानी लीमा को लगा कि सैफ अली खान के बेटे जेह और तैमूर के कमरे के पास बाथरूम खुला है और लाइट चल रही है. बाथरूम के पास परछाई नजर आई. लीमा के मुताबिक इस परछाई को देखकर पहले उन्हें लगा कि करीना कपूर बेटे जेह के कमरे में देखने आई हैं. लेकिन कुछ देर में उनको मामला गड़बड़ लगा और वो उठकर आई तो बाथरूम के दरवाजे के पास आरोपी को देखा, जो सैफ-करीना के बेट जेह के बिस्तर की तरफ बढ़ रहा था, जिसे रोकने के लिए लीमा बढ़ी तो हमलावर ने हमला करते हुए चुप रहने को कहा. लीमा के मुताबिक हमलावर ने कहा 'कोई आवाज नहीं होनी चाहिए.'
यह भी पढ़ें: कैसे हुई सैफ अली खान पर हमला करने वाले की पहचान? टेक्नोलॉजी ने खोल दिए राज
FIR के मुताबिक इसके बाद हमलावर ने चाकू जैसा हथियार लिए से उसकी कलाई पर वार कर दिया. लीमा ने उससे पूछा, ''आपको क्या चाहिए, कितने पैसे चाहिए?'' तब हमला करने वाले ने कहा, ''एक करोड़ रुपये." दावा है कि चीख-पुकार सुनकर करीना कपूर और सैफ अली खान भी दौड़ते हुए मौके पर पहुंच गए. सैफ ने भी पूछा कि कौन है, तुम क्या चाहते हो? इसके बाद दावा है कि हमलावर ने सैफ पर हमला कर दिया और फरार हो गया. लीमा के मुताबिक सैफ अली खान को हमले में ज्यादा चोट लगी. तब परिवार के दूसरे सदस्य और स्टाफ को बुलाया गया. आठवीं मंजिल से इब्राहिम-सार अली खान आए, जो ऑटो में बैठाकर सैफ को अस्पातल लेकर पहुंचे.
(एजेंसी के इनपुट के साथ)