scorecardresearch
 

'मेरा भारत महान' का ट्रेलर आउट, दमदार रोल में नजर आये Ravi Kishan-Pawan Singh

कई बार फिल्म कैसी भी हो, लेकिन उसके डायलॉग हिट रहते हैं. देशभक्ति पर बन रही फिल्म ‘मेरा भारत महान’ हिट होती है या फ्लॉप. इसका फैसला फिल्म रिलीज पर होगा. फिलहाल ट्रेलर में फिल्म के डायलॉग काफी दमदार लग रहे हैं.

Advertisement
X
रवि किशन, पवन सिंह
रवि किशन, पवन सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पर्दे पर होगा रवि किशन का धमाल
  • ट्रेलर में दिखा पवन सिंह की एक्टिंग का जलवा

भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज कलाकार रवि किशन और पवन सिंह पर्दे पर एक साथ अपना दमखम दिखाते नजर आने वाले हैं.  जल्द ही ये जोड़ी 'मेरा भारत महान' के जरिये लोगों को एंटरटेन करती दिखेगी. फिल्म में ये दोनों क्या कमाल दिखाने वाले हैं. इसकी झलक हमें फिल्म के ट्रेलर में दिख चुकी है. ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे चंद घंटे में ही ताबड़तोड़ व्यूज मिलते दिखाई दे रहे हैं.

‘मेरा भारत महान’ का ट्रेलर रिलीज
रवि किशन और पवन सिंह की दमदार एक्टिंग के बारे में कुछ भी कहना कम ही लगता है. जो लोग इनकी अद्भुत कलाकारी से वाकिफ नहीं हैं. वो 'मेरा भारत महान’' का ट्रेलर देख कर बहुत कुछ समझ सकते हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो कि एक्शन, देशभक्ति और समाजिक संदेश से भरपूर हैं. जिसमें पवन सिंह एंग्री यंगमैन के रूप में समाज के असुरों का विनाश करते दिख रहे हैं.

Bhojpuri Holi Song 2022: 'मीठा रंग' लेकर आ रही है Khesari Lal Yadav-Akshra Singh की जोड़ी, रंगों की महफिल में फिर होगा धमाल

एक तरफ जहां फिल्म में पवन सिंह चन्द्रशेखर आजाद की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. वहीं रवि किशन एक ईमानदार और सख्त पुलिस अफसर के रोल में नजर आ रहे हैं. रवि किशन और पवन सिंह के अलावा फिल्म में गरिमा परिहार भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाती दिखाई देंगी. ट्रेलर में अंजना सिंह और मिस्टी गर्ल मणि भट्टाचार्य भी लोगों को इंप्रेस करती दिखीं. 

Advertisement

जिम में जमीन पर बैठकर भोजपुरी क्वीन Rani Chatterjee ने दिए पोज, फिटनेस से इंप्रेस हुए फैंस

दमदार हैं डायलॉग 
कई बार फिल्म कैसी भी हो, लेकिन उसके डायलॉग हिट रहते हैं. देशभक्ति पर बन रही फिल्म 'मेरा भारत महान' हिट होती है या फ्लॉप, इसका फैसला फिल्म रिलीज पर होगा. फिलहाल ट्रेलर में फिल्म के डायलॉग काफी दमदार सुनाई दे रहे हैं. ट्रेलर देख कर कहना गलत नहीं होगा कि विपुल राय ने अपने कंफर्टजोन से बाहर आकर फिल्म का निर्माण किया है. ये तो बस ट्रेलर है. पूरी पिक्चर तो अभी बाकी है बॉस. 

 

Advertisement
Advertisement