अगर आप खुद को फिल्मों और दुनियादारी की न्यूज से अपडेट रखते हैं तो शायद आपको यह किस्सा भी याद हो. पिछले साल फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का इनाया सुल्ताना संग एक डांस वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस डांस वीडियो में कुछ स्टेप्स ऐसे थे जो काफी आपत्तिजनक रहे. पिछले साल अगस्त के महीने में इस वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वर्मा और इनाया दोनों ने ही लोगों के भद्दे कॉमेंट्स का सामना किया था. कुछ लोगों का कहना था कि इस वीडियो में कुछ डांस मूव्ज काफी 'खराब' हैं.
इंटरनेट पर फिल्ममेकर को लोगों ने काफी खरी-खोटी सुनाई थी, लेकिन इनाया सुल्ताना को भी लोगों ने छोड़ा नहीं था. एक्ट्रेस अपने एक वीडियो की वजह से लाइमलाइट में आ गई थीं. वैसे राम गोपाल वर्मा का तो शुरू से ही कॉन्ट्रोवर्सी से नाता रहा है. कभी अपने बयान को लेकर वह ट्रोल्स के निशाने पर आई हैं तो कभी फिल्म को लेकर. एक साल बाद इनाया सुल्ताना ने इस वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
यूट्यूब चैनल संग बातचीत में इनाया सुल्ताना ने कहा कि वीडियो के निगेटिव पब्लिसिटी के कारण उन्होंने लाइफ में काफी कुछ झेला. उनके परिवार तक को ट्रोल्स ने भला-बुरा कहा. फिल्म इंडस्ट्री में जब वह काम ढूंढ रही थीं और उन्हें किसी को सपोर्ट नहीं मिल रहा था, तब राम गोपाल वर्मा से वह मिलीं. राम गोपाल वर्मा ने ही इनाया सुल्ताना को एक प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया था. उन्हें अपनी बर्थडे पार्टी में इनवाइट किया था. इसी पार्टी में इनाया ने राम गोपाल वर्मा संग डांस किया था जो बाद में दोनों के लिए कॉन्ट्रोवर्शियल बना. एक्ट्रेस नहीं जानती थीं कि एक डांस के कारण वह पॉपुलर हो जाएंगी, लेकिन सभी गलत वजहों के लिए.
चार दिन में जब राम गोपाल वर्मा और इनाया सुल्ताना का वीडियो वायरल हुआ तो एक्ट्रेस को उनकी मम्मी ने फोन किया. वह काफी नाराज हुईं और इस तरह का डांस करने को लेकर एक्ट्रेस को काफी कुछ सुनाया. पूरा परिवार काफी अपसेट था. आजकल इनाया सुल्ताना Natarathnalu नाम की फिल्म में काम कर रही हैं. इनके पास कई वेब सीरीज भी हैं. वहीं, राम गोपाल वर्मा की मार्शियल आर्ट्स फिल्म 'लड़कीः एंटर द गर्ल ड्रैगन' रिलीज हुई है. इस फिल्म में पूजा भालेकर लीड रोल में नजर आई हैं.