scorecardresearch
 

शादीशुदा महिला के प्यार में राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी, बताया कौन है वो

अपनी शादी को लेकर पिछले कुछ समय से राखी सावंत परेशान चल रही हैं. आदिल दुर्रानी से निकाह कर चुकीं राखी ने बताया कि आदिल उन्हें किसी दूसरी लड़की के लिए छोड़ रहे हैं. राखी ने आदिल की नई गर्लफ्रेंड को लेकर शॉकिंग खुलासा भी किया है.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर राखी सावंत काफी चर्चा में हैं. एक ओर जहां राखी ने अपनी मां खोई है, वहीं दूसरी ओर टूटती शादी के दुख का उन पर पहाड़ है. अपनी शादी को बचाने की पुरजोर कोशिश में राखी कभी आदिल और अपने बीच सब ठीक चल रहा बताती है, तो कभी वो आदिल की गर्लफ्रेंड होने का खुलासा करती हैं. 

आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान राखी ने बताया है, आदिल ने मुझे चीट किया है. वो भी किसी और औरत के लिए. मेरे घर को उजाड़ने वाली कोई और नहीं बल्कि निवेदिता चंदेल(तनु) है. उसने ही मुझसे मेरा पति छीना है. 

राखी निवेदिता और आदिल के रिलेशनशिप पर डिटेल में बात करते हुए बताती हैं, निवेदिता मेरी ही बिल्डिंग के सी विंग में रहती है. वो मेरे जिम में ही जाती भी थी. मेरी मेकअप ड्रेसर ने बताया कि निवेदिता की तीन साल पहले शादी हो चुकी थी. बल्कि मेरी मेकअप वाली ने ही उसे शादी के वक्त तैयार किया था. जब मैं मराठी बिग बॉस शो से बाहर निकली, तब मुझे आदिल के करतूतों का पता चला. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NIVEDITA CHANDEL 🧚🏻‍♀️💫 (@tanu_chandel)

राखी आगे कहती हैं, मैंने उसके फोन पर चैटिंग्स देख लिए थे. आदिल अपने बर्थडे भी दोनों ने साथ में एक होटल में रूम बुक कर मनाया था. मेरी गैर-मौजूदगी में ये दोनों जिम साथ जाते थे. यहां तक की सोशल मीडिया पर मेरे फैंस को इसकी भनक भी लग गई थी, फैंस ने ही मुझे आदिल और तनु की तस्वीरें भेजी हैं. 

Advertisement

राखी बताती हैं, मेरी मां उस वक्त बहुत बीमार थी, तो मैं अपनी मां की वजह से खामोश रही. मैं अस्पताल में घंटो रोती थी. आदिल ने मेरे साथ ठीक नहीं किया है. यहां तक की मेरी मां के मौत के बाद वो फौरन निवेदिता के घर चला गया था. वो वहीं उसके साथ रहने लगा है. फिलहाल तो मैं अभी वकील से मिलने जा रही हूं लेकिन मैं इतना कहना चाहूंगी कि जिसने मेरे साथ इतना गलत किया, उसके साथ भी कभी कुछ ठीक नहीं होगा.

 

Advertisement
Advertisement