scorecardresearch
 

India Today Conclave East 2022: 70 Km का सफर और अकाउंट में 18 Rs, करियर बनाने के लिए Rajkummar Rao का संघर्ष

राजकुमार राव हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे. अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने दिल्ली में थ‍िएटर ज्वॉइन किया. गुड़गांव से दिल्ली तक वे 70 किलोमीटर साइक‍िल से सफर तय कर थ‍िएटर के लिए आते थे. फिर एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें पैसों की दिक्कत भी हुई.

Advertisement
X
राजकुमार राव
राजकुमार राव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजकुमार राव के संघर्ष भरे दिन
  • बताया एक्ट‍िंग कर‍ियर के लिए बेले कितने पापड़

India Today Conclave East 2022: शादी के बाद राजकुमार राव पहली बार कोलकाता आए थे. ऐसे में उनका ग्रैंड स्वागत तो होना ही था. मंगलवार को इंड‍िया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2022 में राजकुमार राव ने श‍िरकत कर शो में चार चांद लगाए. उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के कई किस्से साझा किए. 

गुड़गांव से दिल्ली तक साइक‍िल चलाकर जाते थे राजकुमार 

फिल्मों में आने के लिए राजकुमार राव ने किससे प्रेरणा ली और क‍िस तरह तैयारी की इसपर एक्टर ने ड‍िटेल में बात की. गुड़गांव (गुरुग्राम) में पले-बढ़े राजकुमार को बचपन से ही सिनेमा का शौक था. वे हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे. बड़े होने पर उन्होंने दिल्ली में थ‍िएटर ज्वॉइन किया. गुड़गांव से दिल्ली तक वे 70 किलोमीटर साइक‍िल से सफर तय कर थ‍िएटर के लिए आते थे. फिर एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें पैसों की दिक्कत भी हुई. एक्ट‍िंग सीखने के दिनों में राजकुमार ने आर्थ‍िक परेशान‍ियां भी झेली हैं. 

Khatron Ke Khiladi 12: जिस जंगली जानवर से शेर भी हैं घबराते, सामने आया और खा गया एक्ट्रेस का पैर?

जब अकाउंट में बचे होते थे 18 रुपये 
 
वे बताते हैं क‍ि FTII में उन्होंने बहुत मेहनत की. मुंबई में पहले दो साल राजकुमार के लिए बहुत मुश्क‍िल थे. वे बताते हैं क‍ि एक समय ऐसा आया जब उनके पास एक पार्ले जी ब‍िस्क‍िट का पैकेट हुआ करता था और अकाउंअ में मात्र 18 रुपये. अब 18 रुपये में गुजारा कैसे चलेगा ये राजकुमार के लिए परेशानी की बात थी. पर दोस्तों की वजह से उन्हें ज्यादा मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ा.     

Advertisement

KGF ने फिर तोड़े रिकॉर्ड्स, भोजपुरी वर्जन को मिले सबसे ज्यादा व्यूज! 

कॉन्क्लेव में राजकुमार राव ने अपनी शादी पर भी बता की. उन्होंने कहा क‍ि उनकी मैर‍िड लाइफ काफी अच्छी चल रही है. उनकी पत्नी पत्रलेखा भी अपने प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. कभी मौका मिले तो दोनों साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. 

राजकुमार राव जल्द ही HIT: The First Case में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वे सान्या मल्होत्रा के साथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं. यह फिल्म 15 जुलाई को रिलीज हो रही है. 

 

Advertisement
Advertisement