भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता पवन सिंह और अभिनेत्री प्रियंका सिंह का एक गाना 29 अक्टूबर 2020 से यू-ट्यूब पर छाया हुआ है. इस गाने के बोल हैं 'भतारो पs परेला' (Bhataro Pa Parela). यह गाना फैंस के बीच धमाल मचा रहा है. अभी इस गाने का ऑडियो वर्जन आया है. हालांकि, कुछ ही दिनों में इसका वीडियो वर्जन को भी देखा जा सकता है. गायक पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने इस गाने को बड़े सुंदर तरीके से गाया है. यही कारण है फैंस इस गाने को उम्दा प्यार दे रहे हैं.
गाने का ऑडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस गाने के बोल लोगों को इतने पसंद आ रहे हैं कि यह गाना भी हिट लिस्ट में शामिल हो गया है. 'भतारो पs परेला' गाना वेव म्यूजिक (Wave Music) यूट्यूब चैनल पर 29 अक्टूबर 2020 को लॉन्च किया गया था. और रिलीज होते ही गाने का ऑडियो वर्जन जमकर छाया.
पवन सिंह और प्रियंका सिंह के फैंस इस गाने को भी खूब प्यार दे रहे हैं. इस गाने में पवन और प्रियंका की आवाज लोगों को खूब लुभा रही है. पवन और प्रियंका के इस गाने की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है. इस गाने को अब तक 1.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और आगे बढ़ भी रहे हैं. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस गाने का ऑडियो वर्जन इतना उम्दा है तो वीडियो वर्जन कितना बेहतरीन होगा.
'भतारो पs परेला ' गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने गाया है. अरुण बिहारी ने इसे लिखा है और छोटू रावत ने इसका म्यूजिक दिया है. पवन सिंह का कोई भी गाना हो रिलीज के साथ ही छा जाता है. इस गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है.