scorecardresearch
 

गोली लगी फिर भी मुस्कुराते रहे इमरान खान, अली जफर ने हिम्मत को किया सैल्यूट, बोले- हमें उनकी जरूरत है

अली जफर ने इमरान खान पर हुई फायरिंग पर रिएक्ट किया है. अली ने लिखा- मुझे शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद छाए अंधेरे, डिप्रेसिंग दिन याद हैं. भगवान न करे इमरान को कुछ भी गंभीर हुआ हो. कोई इसकी कल्पना नहीं कर सकता क्या हो सकता था. गोलियां लगने के बाद इमरान की ऐसी स्प्रिट है तो हमें उनकी जरूरत है.

Advertisement
X
इमरान खान-अली जफर
इमरान खान-अली जफर

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर दिनदहाड़े हुई फायरिंग ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. इमरान पर उनकी रैली में हमला हुआ. गोलीबारी में इमरान घायल हैं. रिपोर्ट हैं इमरान को पैर में 3-4 गोलियां लगी हैं. वे लाहौर के अस्पताल में एडमिट हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इमरान पर हुई फायरिंग पर सिंगर अली जफर ने रिएक्ट किया है.

अली जफर ने किया रिएक्ट
अली जफर ने हमले की निंदा करते हुए ट्वीट में लिखा-  मुझे शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद छाए अंधेरे, डिप्रेसिंग दिन याद हैं. भगवान न करे इमरान खान को कुछ भी गंभीर हुआ हो. कोई इसकी कल्पना नहीं कर सकता क्या हो सकता था. अगर पैर में 3-4 गोलियां लगने के बाद इमरान खान की ऐसी स्प्रिट है तो हमें उनकी जरूरत है. अगले ट्वीट में इमरान ने लिखा- ... हमारे विचारों से परे सोचिए. इन ट्वीट्स के साथ अली जफर ने पूर्व पीएम इमरान खान का वो वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पैर में गोली लगने के बाद मुस्कुराते हुए दिखे. 

रैली में हुई फायरिंग में इमरान के अलावा 9 और लोग घायल बताए गए हैं. एक शख्स की मौत की पुष्टि हुई है. अभी इमरान खान की हालत स्थिर बताई जा रही है. इमरान पर हुए जानलेवा हमले के बाद सामने आया उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में इमरान जख्मी हैं पर उनके चेहरे पर मुस्कान बनी हुई है. वे लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हैं.  सोशल मीडिया पर इमरान की सलामती की दुआ की जा रही है. फैंस ने एक्स पाकिस्तानी पीएम को बहादुर लीडर बताया है.

Advertisement


हमले  के बाद क्या बोले इमरान खान?
फायरिंग में घायल इमरान का पहला रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने नई जिंदगी देने के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा किया है. दूसरी  जिंदगी के लिए धन्यवाद करने के अलावा इमरान ने फिर वापसी करने की बात कही है. इमरान खान पाकिस्तान में आजादी मार्च को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वे मौजूदा सरकार के खिलाफ लगातार सड़क पर मोर्चा निकाल रहे हैं. गुरुवार को भी इमरान आजादी मार्च पर थे , इसी दौरान उनपर फायरिंग की गई. इमरान पर एके-47 से फायरिंग की गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

 

Advertisement
Advertisement